Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जो रूट तोड़ सकते हैं शुभमन गिल का बड़ा रिकॉर्ड, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में बनाने होंगे इतने रन

जो रूट तोड़ सकते हैं शुभमन गिल का बड़ा रिकॉर्ड, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में बनाने होंगे इतने रन

जो रूट के लिए साल 2025 अब तक शानदार रहा है। इस साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1598 रन बनाए हैं और वह इस मामले में अभी भी शुभमन गिल को पीछे छोड़ सकते हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 22, 2025 05:26 pm IST, Updated : Dec 22, 2025 05:26 pm IST
Joe Root- India TV Hindi
Image Source : AP जो रूट

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 1598 रन बनाए हैं। साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम है। लेकिन जो रूट के पास अभी भी गिल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। इसके लिए उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एक बड़ी पारी खेलनी होगी।

गिल से आगे निकलने के लिए रूट को कितने रनों की जरूरत है?

साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल ने 35 मैचों में की 42 पारियों में 49 की औसत से 1764 रन बनाए हैं। वहीं जो रूट का नाम तीसरे नंबर पर है, उन्होंने इस साल 24 मैचों की 31 पारियों में 1598 रन बनाए हैं। रूट को गिल से आगे निकलने के लिए 167 रन बनाने होंगे। अगर मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर रूट अगर 167 रन बना लेते हैं तो वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

वेस्टइंडीज का बल्लेबाज दूसरे नंबर पर

इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के शाई होप का नाम है। होप ने इस साल 42 मैचों में 1760 रन बनाए हैं। वहीं जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट का नाम चौथे नंबर पर है। उन्होंने 39 मैचों में 1585 रन बनाए हैं। वहीं पाकिस्तान के सलमान अली आगा ने इस साल 56 मैचों में 1569 रन बनाए हैं और वह लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • शुभमन गिल: 1764
  • शाई होप: 1760
  • जो रूट: 1598
  • ब्रायन बेनेट: 1585
  • आगा सलमान: 1569

एशेज सीरीज में 3-0 से पीछे है इंग्लैंड

एशेज टेस्ट सीरीज 2025 में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इस सीरीज के पहले तीन मैच हारकर इंग्लैंड एशेज सीरीज गंवा चुकी है। वहीं जो रूट की बात करें तो दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रूट ने शतक जरूर लगाया था लेकिन बाकी के मैचों में उनका बल्ला अभी तक खामोश ही रहा है। ऐसे में अब वह चौथे टेस्ट मैच में बड़ी पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलाना चाहेंगे। इस सीरीज में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में इंग्लैंड का हाल बेहाल नजर आया है।

यह भी पढ़ें

स्निकोमीटर विवाद पर मिचेल स्टार्क ने तोड़ी चुप्पी, तेज गेंदबाज ने DRS को लेकर ICC पर बनाया दबाव

जैकब डफी ने ध्वस्त किया सर रिचर्ड हेडली का कीर्तिमान, साल 2025 में बरपाया कहर

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement