धुरंधर फिल्म का गाना FA9LA खूब वायरल रहा है और लोगों ने इस गाने पर अक्षय खन्ना के डांस को कॉपी किया है। फिल्म के रिलीज के बाद से ही गाना और इसपर अक्षय खन्ना के डांस स्टेप्स वायरल रहे हैं। अब शिल्पा शेट्टी ने भी इस ट्रैंड को ज्वाइन किया है और वही डांस स्टेप पर एक वीडियो बनाकर फैन्स के साथ शेयर किया है। अक्षय खन्ना की तरह ही शिल्पा ने भी कंधे और हाथ मटकाए हैं। इस वीडियो पर फैन्स ने भी खूब प्यार लुटाया है और उनके डांस की जमकर तारीफ की है।
रणवीर सिंह की तारीफ में बोलीं शिल्पा
शिल्पा ने अपने डांस को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा, 'फैन को मिला नहीं लेकिन मैं फैन हो गई हो गईं हूं। तो ये ट्रैंड करना तो बनता है। रणवीर सिंह आपका टाइम आ गया है। आपने किरदार को बड़े ही शानदार तरीके से प्ले किया है। अक्षय खन्ना का औरा शानदार है। आर माधवन आपसे बेहतर इस किरदार को कोई और नहीं निभा सकता था। संजय दत्त एक रॉकस्टार हैं हमेशा की तरह और अर्जुन रामपाल आप कमाल हैं। ' शिल्पा फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर की भी जमकर तारीफ करते हुए उन्हें एक सच्चा विजनेरी बताया है। साथ ही शिल्पा की धुरंधर की पूरी टीम को इस शानदार सिनेमा के लिए बधाई दी है। फैन्स ने भी शिल्पा के डांस की तारीफ की है और उन्हें खूब सराहा है। धुरंधर का ये गाना लगातार छाया हुआ है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर ट्रैंड चल रहे हैं। लोग अपने डांस को भी इस गाने के साथ रील बनाकर पोस्ट कर रहे हैं और मीम्स की तो बाढ़ आई है।
लंबे समय से हिट का है शिल्पा को इंतजार
शिल्पा शेट्टी लंबे समय से बड़े पर्दे पर बतौर लीड हीरोइन हिट नहीं दे पाई हैं। हालांकि टीवी और ओटीटी की दुनिया में शिल्पा लगातार काम करती नजर आती हैं। बीते साल रिलीज हुई सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में शिल्पा ने लीड रोल निभाया था और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा भी उनके साथ नजर आए थे। इसके बाद फिल्म खिलाड़ी 1080 में भी शिल्पा ने काम किया है। साल 2021 में आई फिल्म हंगामा-2 में शिल्पा नजर आई थीं। इसके बाद से उन्हें अच्छी फिल्मों और कहानियों की तलाश है। आईएमडीबी की मानें तो शिल्पा 'केडी: द डेविल' में नजर आने वाली हैं। अब देखना होगा कि इस फिल्म में भी शिल्पा अपने किरदार से कितने लोगों का मन मोह पाती हैं। हालांकि शिल्पा लगातार डांसिंग रियलिटी शोज में बतौर जज हिस्सा लेती हैं और खूब पॉपुलर भी हैं। साथ ही फिल्मी दुनिया की पार्टीज में भी शिल्पा अक्सर नजर आती हैं।
ये भी पढ़ें- छावा, कांतारा 1, धुरंधर और सैयारा में किसने मारी बाजी? 45 प्रतिशत लोगों की पसंदीदा रही ये 2025 की ये फिल्म