तनुश्री शंकर की बेटी श्रीनंदा शंकर अपने पति गेव सतारवाला से ऑफिशियली अलग हो गई हैं। 21 दिसंबर, 2025 को उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने तलाक की घोषणा की और लोगों से प्राइवेसी बनाए रखने की रिक्वेस्ट की। एक ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर करते हुए, श्रीनंदा शंकर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में चल रही दिक्कतों का भी खुलासा किया और कन्फर्म करते हुए यह बुरा वक्त था। श्रीनंदा और गेव 16 साल से साथ थे और उन्होंने ऑफिशियली अलग होने का फैसला किया है। श्रीनंदा ने बताया कि उन्होंने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया था।
16 साल बाद अलग हुए श्रीनंदा शंकर और गेव सतारवाला
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर श्रीनंदा शंकर ने एक स्टेटमेंट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने पति गेव सतारवाला से अलग होने का ऐलान किा। उन्होंने बताया कि इस बारे में अफवाहें थीं और वे सच थीं। श्रीनंदा ने आगे कहा कि हालांकि यह कुछ समय पहले हुआ था, लेकिन उन्हें और उनके एक्स पति को इसे पब्लिक करने से पहले समय चाहिए था। बयान में उन्होंने यह भी बताया कि अक्सर ऐसा होता है कि जिंदगी में कुछ अनचाही चीजें हो जाती हैं और लोगों को उसे अपनाना पड़ता है। साथ ही श्रीनंदा ने इस समय लोगों से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की।
तलाक के बाद श्रीनंदा शंकर का छलका दर्द
एक्ट्रेस ने तलाक की खबर देते हुए लिखा, 'मेरा कंटेंट बनाना जारी रहेगा। हालांकि कुछ लोग हमारे साथ वाले वीडियो को मिस कर सकते हैं, कृपया याद रखें कि ऑनलाइन छोटे-छोटे पल कभी भी शादी की पूरी सच्चाई नहीं दिखाते। आपके लगातार प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद... मुझे अब इसकी पहले से कहीं ज्यादा जरूरत होगी।'
गेव सतारवाला-श्रीनंदा शंकर की लव स्टोरी
दोनों सोशल मीडिया के जरिए मिले थे और 8 महीनों तक एक-दूसरे के दोस्त बने रहे हैं। इसके बाद, दोनों को प्यार हो गया और पांच साल तक वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। इसी दौरान उन्होंने सगाई की और 2009 में दोनों ने शादी कर ली। खैर, 16 साल साथ रहने के बाद अब उन्होंने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया।
श्रीनंदा शंकर कौन हैं?
श्रीनंदा शंकर एक एक्ट्रेस, मॉडल, डांसर और कंटेंट क्रिएटर हैं, जिन्होंने अपना खुद का मेकअप प्लेटफॉर्म, मेकओवर मैडनेस, इट्स अबाउट व्हाट सूट्स यू भी शुरू किया है। वह तनुश्री शंकर और आनंद शंकर की बेटी हैं। डांसर और कोरियोग्राफर उदय शंकर और उनकी पत्नी अमाला शंकर की पोती हैं, जबकि रवि शंकर उनके दादा के भाई हैं। कम उम्र में ही श्रीनंदा ने अपने अभिनय के साथ-साथ डांसिंग करियर की भी शुरुआत की।
ये भी पढे़ं-
कृष्णा अभिषेक की बीवी ने माधुरी दीक्षित का स्टाइल किया कॉपी, 32 सेकंड का डांस वीडियो मचा रहा धूम
धनश्री वर्मा-युजवेंद्र चहल से लेकर तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा तक, 2025 में अलग हुए ये कपल्स