फिल्मों और टीवी की दुनिया जितनी आकर्षक होती है, उतनी ही दवाब से भी भरी रहती है। हमेशा परफेक्ट दिखने और लाइमलाइट में रहने का दवाब, बेहतर से बेहतर काम का दवाब और परफेक्ट लाइफस्टाइल का दवाब। कई स्टार को तो इन सब की आदत हो जाती है, लेकिन कई के लिए ये परेशानी का सबब बन जाता है और कई थक-हारकर इससे दूरी बना लेते हैं। वहीं कुछ तनाव का शिकार हो जाते हैं। इस बीच एक फेमस चाइल्ड एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद एक्टर के फैंस उन्हें लेकर चिंतित हो उठे हैं। हम बात कर रहे हैं पूर्व चाइल्ड एक्टर टायलर चेज की, जो कभी हॉलीवुड का जाना-माना नाम हुआ करते थे। टीवी स्क्रीन पर उनकी प्यारी स्माइल और अभिनय ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया, लेकिन अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हैं।
सड़कों पर बेहाल घूमते दिखे टायलर चेज
निकलोडियन के फेमस शो 'नेड्स डिक्लासिफाइड स्कूल सर्वाइवल गाइड' में मार्टिन के रोल में नजर आए टायलर ने बच्चों और युवाओं के बीच खास पहचान हासिल की थी। लेकिन, आज दर्शकों के फेवरेट टायलर जिस हाल में हैं, वह काफी चिंता जनक है। टायलर आज अमेरिका की सड़कों पर बदहाली की जिंदगी गुजार रहे हैं और सड़कों पर रहकर ही गुजारा कर रहे हैं। हाल ही में सामने आए वीडियो में टायलर बेहद बुरी स्थिति में दिखाई दिए। उनका ऐसा हाल देखकर कई को तो यकीन ही नहीं हुआ कि ये वही टायलर हैं, जो एक समय पर टीवी की शान हुआ करते थे। अभिनेता के फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर उनका ये हाल कैसे हुआ?
चर्चा में टायलर चेज का वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स टायलर के पास आता है, जो बेहद बुरी स्थिति में थे। टायलर को देखकर शख्स उनसे पूछता है- 'क्या आप डिज्नी चैनल पर आए थे?' इस पर टायलर ने शख्स को जवाब में कहा, “निकलोडियन।” जब उनसे पूछा गया कि कौन सा शो, तो टायलर ने जवाब दिया, “नेड्स डीक्लासिफाइड स्कूल सर्वाइवल गाइड।” वीडियो में टायलर काफी परेशान दिखाई दे रहे थे, जिससे उनके फैंस दुखी हो गए हैं और अभिनेता को लेकर उनकी चिंता भी बढ़ गई।
टायलर का हाल देख परेशान हुए फैन
वीडियो पर कई यूजर रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- “यह देखकर मेरा दिल टूट गया।” दूसरे ने कहा, “यह देखकर मुझे बहुत दुख हुआ।” वीडियो वायरल होने के बाद, टायलर चेज को भोजन, कपड़े और अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के लिए GoFundMe अभियान शुरू किया गया।
एक्टर की मां ने बताया, क्यों हुआ बेटे का ये हाल
दूसरी तरफ एक्टर की मां ने कुछ महीने पहले उनकी हालत के बारे में बात की थी। डिसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर में चेज का वीडियो सामने आने के बाद उनके लिए जब 'गो फाउंड मी' अभिनयान शुरू किया गया तो चेज की मां ने इस अभियान को बंद करा दिया। उन्होंने बताया कि टायलर बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें पैसे नहीं बल्कि मेडिकल हेल्प की जरूरत है। चेज की मां ने उस समय कहा था- 'चेज को पैसे नहीं मेडिकल हेल्प की जरूरत है, लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहा। मैं आपके प्रयासों की तारीफ करती हूं, लेकिन पैसे से कुछ नहीं होगा। मैंने उसे कई फोन दिलाए, लेकिन वह एक-दो दिन में ही ये खो देता है। वो अपने लिए खुद पैसों का इंतजाम नहीं कर सकता।'
ये भी पढ़ेंः आमिर खान नहीं... ब्लॉकबस्टर 'गजनी' में इस सुपरस्टार को देखना चाहते थे बोनी कपूर, आज भी होता है पछतावा
कियारा या आलिया नहीं... धर्मपत्नी को प्यार से इस क्यूट नाम से बुलाते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा