Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC Rankings: T20 सीरीज के बाद कैसी है टीम इंडिया की रैंकिंग, ये हैं टॉप टीमें

ICC Rankings: T20 सीरीज के बाद कैसी है टीम इंडिया की रैंकिंग, ये हैं टॉप टीमें

ICC Rankings: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली गई। इसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया। इसके बाद आईसीसी की टी20 रैंकिंग कैसी है, इस पर एक नजर डाली जानी चाहिए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 22, 2025 04:55 pm IST, Updated : Dec 22, 2025 04:55 pm IST
suryakumar yadav and arshdeep singh- India TV Hindi
Image Source : AP सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह

ICC Rankings: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का समापन हो चुका है। भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए इसे जीतने में कामयाबी हासिल की। टीम इंडिया ने इस साल का अपना आखिरी मैच भी खेल लिया है। इस बीच आपको जानना चाहिए कि इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारत की आईसीसी रैंकिंग में क्या स्थिति है, साथ ही बाकी टीमों का हाल क्या है। 

आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया पहले नंबर पर

आईसीसी की ओर से टी20 की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका आखिरी टी20 मैच 19 दिसंबर को था, उसी दिन रात में आईसीसी ने इसकी रैंकिंग भी अपडेट कर दी थी। ताजा रैंकिंग की बात की जाए तो उसमें भारतीय टीम पहले नंबर पर है। भारत की रेटिंग इस वक्त 272 की चल रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसकी रेटिंग अभी 267 की चल रही है। यानी पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच फासला काफी है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस साल कोई भी टी20 मैच नहीं खेलेंगी, यानी साल के अंत तक यही रेटिंग रहने वाली है। 

इंग्लैंड की टीम नंबर तीन पर है काबिज

इन दो टॉप टीमों के बाद की बात की जाए तो तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। इंग्लैंड की रेटिंग इस वक्त 258 की चल रही है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 251 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर है। साउथ अफ्रीका की टीम, जिसके साथ भारत ने हाल ही में टी20 सीरीज खेली थी, वो इस वक्त नंबर पांच पर है और उसकी रेटिंग 240 की है। 

पाकिस्तान की हालत यहां भी खराब

टॉप की 5 टीमों के बाद अगर आगे और देखें तो नंबर 6 पर वेस्टइंडीज की टीम है, जिसकी रेटिंग अभी 236 की चल रही है। पाकिस्तान की हालत तो और भी खराब है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम नंबर 7 पर है और उसकी रेटिंग 235 की है। श्रीलंकाई टीम 228 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर बनी हुई है। अब उम्मीद है कि इसी रेटिंग के साथ साल 2025 समाप्त हो जाएगा। अगले साल जनवरी में फिर से जब टीमें मैदान में उतरेंगी, तब इसमें कुछ ना कुछ बदलाव होता हुआ नजर आएगा। 

यह भी पढ़ें 

आईपीएल की इस टीम ने शुरू की अपनी तैयारी, इस जगह भेजे जाएंगे गेंदबाज

क्या अभी भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बदल सकती है टीम इंडिया, समझ लीजिए ICC का नियम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement