Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'रंग दे बसंती' की जिस फिरंगी 'सू' पर फिदा थे आमिर खान, रियल लाइफ में है ब्रिटिश गवर्नर की बेटी, 19 साल बाद भी ढाती है कयामत

'रंग दे बसंती' की जिस फिरंगी 'सू' पर फिदा थे आमिर खान, रियल लाइफ में है ब्रिटिश गवर्नर की बेटी, 19 साल बाद भी ढाती है कयामत

'रंग दे बसंती' में धमाकेदार रोल कर के लोगों के बीच चर्चा में आई फिरंगी हसीना तो आपको याद ही होगी? 'सू' के रोल में दिखी एलिस के पीछे आमिर खान का किरदार फिदा था। अब 19 साल बाद एलिस कैसी दिखती हैं, चलिए आपको इसकी झलक दिखाते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 19, 2025 05:43 pm IST, Updated : Oct 19, 2025 05:43 pm IST
alice patten- India TV Hindi
Image Source : STILL FROM FILM एलिस पैटन और आमिर खान।

2006 में रिलीज हुई फिल्म 'रंग दे बसंती' ने न केवल अपने दमदार कहानी और भावनात्मक गहराई से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि इसके किरदार भी आज तक लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। आमिर खान की फिल्म आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। चार नेशन अवॉर्ड जीत कर ऑस्कर तक पहुंचने वाली इस फिल्म के हर किरदार को लोग आज भी याद करते हैं। आमिर, आर माधवन, सोहा, सिद्धार्थ, कुणाल कपूर और शरमन जोशी जैसे शानदार एक्टर्स से सजी थी राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ये फिल्म। इन किरदारों में एक था सू मैककिनले, जिसे निभाया था ब्रिटिश अभिनेत्री एलिस पैटन ने। एलिस ने अपने अभिनय से यह साबित कर दिया कि भाषा की सीमा प्रतिभा को नहीं रोक सकती।

कैसा था एलिस पैटन का रोल

फिल्म में एलिस पैटन एक ब्रिटिश डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर का किरदार निभाती हैं, जो भारत की स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले क्रांतिकारियों पर फिल्म बनाने के लिए लंदन से भारत आती हैं। उसका यह सफर व्यक्तिगत भी है, क्योंकि उसके दादा भारत में ब्रिटिश पुलिस अफसर थे और उन्होंने एक डायरी छोड़ी थी जिसमें क्रांतिकारियों के साथ उनकी मुलाकातों का जिक्र था। उसी डायरी को आधार बनाकर वह भारत आती हैं और धीरे-धीरे क्रांतिकारियों की कहानियों से भावनात्मक रूप से जुड़ जाती हैं। एलिस पैटन का किरदार फिल्म की आत्मा है, वह भारत और ब्रिटेन के अतीत को जोड़ने वाली कड़ी बनती हैं। फिल्म में उनकी मासूमियत, संवेदनशीलता और दृढ़ता ने दर्शकों को भावुक कर दिया। उन्होंने आमिर खान के साथ बेहतरीन केमिस्ट्री शेयर की और 'सू कर मेरे मन को' जैसे दृश्य आज भी लोगों की यादों में हैं। उस समय एलिस 26 साल की थीं।

Alice patten

Image Source : ALICE PATTEN/FB
अब एलिस दिखती हैं और भी ग्लैमरस।

कौन है एलिस पैटेन के पिता?

19 साल पहले रिलीज हुई 'रंग दे बसंती' में नजर आई एलिस अब एक परिपक्व महिला बन चुकी हैं। उनकी उम्र अब 45 साल है। वो पहले की तरह ही अब भी खूबसूरत हैं। उनका अंदाज अब पहले से निखर चुका है और वो कई और किरदार निभाकर शानदार एक्ट्रेस बन चुकी है। एक्ट्रेस के परिवार और बैकग्राउंड की बात करें तो एलिस क्रिस पैटन की बेटी हैं, जो ब्रिटेन के एक प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञ और हांगकांग के अंतिम गवर्नर रह चुके हैं। साल 2019 में हांगकांग आंदोलन के दौरान उनका नाम काफी उछला था। अभिनय में एलिस की शुरुआत रंगमंच से हुई थी और उन्होंने हैमलेट जैसे प्रसिद्ध नाटकों में भी काम किया। 2005 में इंग्लिश टूरिंग थिएटर के प्रोडक्शन हैमलेट में उन्होंने ओफेलिया की भूमिका निभाई थी।

Alice patten

Image Source : ALICE PATTEN/FB
पिता क्रिस और परिवार के साथ एलिस पैटन।

शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं एलिस पैटन

एलिस जब भारत में 'रंग दे बसंती' की शूटिंग कर रही थीं तब वह प्रेग्नेंट थीं और उनके पति अमेरिकी कॉमेडियन और लेखक टिम स्टीड उनके साथ थे। उस समय यह फिल्म भारत में एक के बाद एक प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत रही थी। भले ही एलिस अब टेलीविजन या फिल्मों में कम दिखती हैं, लेकिन 'रंग दे बसंती' में उनका किरदार 'सू' आज भी बॉलीवुड की सबसे प्रिय विदेशी भूमिकाओं में से एक मानी जाती है। उन्होंने 'डाउनटन एबे', 'मिस्ट्रेसेस' और 'अवर गर्ल' जैसे शो में भी अभिनय किया, लेकिन भारतीय दर्शकों के लिए वह हमेशा 'सू' ही रहेंगी।

ये भी पढ़ें: दिवाली से ठीक एक दिन पहले परणीति चोपड़ा ने दी खुशखबरी, राघव चड्ढा बने पापा, जानें बेटा हुआ या बेटी

सितारों से सजी राधिका मर्चेंट की बर्थडे पार्टी, सासु मां ने भी नहीं छोड़ी कोई कसर, हर एक की टी-शर्च ने खींचा ध्यान

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement