Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट पर तोड़ी चुप्पी, स्पिरिट-कल्कि से बाहर होने के बाद वर्किंग आवर्स पर की चर्चा, कहा- अपनी लड़ाइयां...

दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट पर तोड़ी चुप्पी, स्पिरिट-कल्कि से बाहर होने के बाद वर्किंग आवर्स पर की चर्चा, कहा- अपनी लड़ाइयां...

'वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे' के मौके पर दीपिका पादुकोण ने अपने 8 घंटे की शिफ्ट वाले बयान पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस को अपने वर्किंग आवर्स की वजह से संदीप वांगा रेड्डी की 'स्पिरिट' और प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' सीक्वल से बाहर कर दिया था।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 10, 2025 07:45 am IST, Updated : Oct 10, 2025 07:45 am IST
Deepika Padukone- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@DEEPIKAPADUKONE दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले कुछ महीनों से चर्चा का विषय बनी हुई हैं और इसकी एक बड़ी वजह दो मोस्ट अवेटेड फिल्मों से उनका बाहर होना है। पहली फिल्म प्रभास के साथ संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' थी, जिसमें दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी ने ली थी। अगली फिल्म प्रभास और अमिताभ बच्चन की 'कल्कि 2898 AD' का अपकमिंग सीक्वल था। अटकलें लगाई जा रही हैं कि दीपिका का दोनों प्रोजेक्ट्स से बाहर होना एक नई मां होने के नाते 8 घंटे की शिफ्ट की उनकी मांग के कारण हुआ। इंटरनेट पर सेलेब्स और फैन्स ने इस बारे में खूब बातें कीं। खैर, दीपिका ने आखिरकार इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

दीपिका पादुकोण ने वर्किंग आवर्स पर कही ये बात

सीएनबीसी-टीवी18 को दिए इंटरव्यू में आलोचना का सामना कर रही दीपिका पादुकोण ने वर्किंग आवर्स डिबेट पर अपने विचार रखे। दीपिका पादुकोण ने कहा, 'एक महिला होने के नाते अगर यह दबाव डालने जैसा लग रहा है तो ऐसा ही हो, लेकिन यह कोई छुपी बात नहीं है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार, पुरुष सुपरस्टार सालों से 8 घंटे काम कर रहे हैं और यह कभी सुर्खियों में नहीं आया।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं अभी नाम नहीं लेना चाहती और इसे इतना महत्व नहीं देना चाहती, लेकिन यह बहुत आम बात है। ये बात सभी को पता है कि कई पुरुष अभिनेता सालों से 8 घंटे काम करते आ रहे हैं। उनमें से कई केवल सोमवार से शुक्रवार तक काम करते हैं, वे वीकेंड में काम नहीं करते।'

दीपिका पादुकोण ने किया इन चुनौतियों का सामना 

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी अपने लिए उचित मांग करने की कीमत चुकानी पड़ी तो दीपिका ने जवाब देते हुए कहा, 'मैंने ये कई लेवल्स पर किया है, मेरे लिए ये नई बात नहीं है... मुझे लगता है कि पैमेंट जैसी चीजों के मामले में भी मुझे जो कुछ भी मिला, उस पर रिएक्ट नहीं किया है। मुझे नहीं पता इसे क्या कहूं, लेकिन मैं हमेशा अपनी लड़ाइयां चुपचाप लड़ती हूं। बाते फैलाना मेरा तरीका नहीं है और न ही मैं ऐसे पली-बढ़ी हूं... लेकिन हां, अपनी लड़ाइयां लड़ना और इसे चुपचाप और गरिमा के साथ मैनेज करना मेरा तरीका है।'

दो फिल्मों से बाहर क्यों हुई दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' और अल्लू अर्जुन के साथ एक्शन ड्रामा AA22xA6 में नजर आएंगी। उन्होंने हाल ही में वर्क लाइफ बैलेंस करने के लिए कल्कि 2898 AD और स्पिरिट के सीक्वल भी छोड़ दिए हैं, जिसके बाद से वह चर्चा में है।

ये भी पढ़ें-

'टाइगर 3' फेम वरिंदर सिंह घुमन की हार्ट अटैक से मौत, सलमान खान संग किया था काम, 2009 में बने थे मिस्टर इंडिया

खूबसूरती की मिसाल है ये 71 साल की हीरोइन, दुखों से भरा रहा बचपन, आज कहलाती हैं सिनेमा की एवरग्रीन ब्यूटी

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement