Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'वो सिर्फ 8 घंटे शूटिंग करती है', फराह खान ने दीपिका पादुकोण पर कसा तंज! दिलीप ने भी रखी अपनी शर्त

'वो सिर्फ 8 घंटे शूटिंग करती है', फराह खान ने दीपिका पादुकोण पर कसा तंज! दिलीप ने भी रखी अपनी शर्त

दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर फराह खान ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया। हाल ही में एक्ट्रेस को 'कल्कि 2' और 'स्पिरिट' फिल्म से बाहर किया गया था, जिसके बाद फराह ने दीपिका के शूटिंग टाइम पर बात की और उनका ये नया वीडियो तेजी वायरल हो रहा है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 26, 2025 06:47 pm IST, Updated : Sep 26, 2025 06:47 pm IST
Farah Khan- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM FARAH KHAN YOUTUBE फराह खान, कुक दिलीप और दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण हाल ही में काफी सुर्खियों में थीं, जब प्रभास स्टारर 'कल्कि 2' के निर्माताओं ने घोषणा की कि उन्होंने फिल्म से दीपिका को हटा दिया है। इस साल की शुरुआत में संदीप वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से उनके बाहर होने की खबर से भी उनके प्रशंसक हैरान रह गए थे। कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उनकी कुछ शर्तें है जैसे कि वह सिर्फ 8 घंटे काम करेंगी, ज्यादा सैलरी और फिल्म के मुनाफे में हिस्सा लेंगी। डायरेक्टर वांगा को उनकी शर्त पसंद नहीं आईं और अब फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका के '8 घंटे काम' वाले नियम पर तंज कसा है। अपने शेफ दिलीप से बातचीत में फराह ने कहा कि दीपिका अब सिर्फ 8 घंटे शूटिंग करती है और उनके शो में आने के लिए उसके पास समय नहीं है।

फरहा खान ने दीपिका पादुकोण पर तंज कसा

अपने नए व्लॉग में फराह खान, दिलीप के साथ बॉलीवुड एक्टर रोहित सराफ के घर पहुचीं। एक्टर ने बताया कि उनकी मां पहली बार फरहा के व्लॉग में कैमरे पर आईं और इसके लिए उन्होंने उन्हें एक साल तक इंतजार करवाया। फराह ने मजाक में जवाब दिया, 'नहीं, दीपिका पादुकोण ने तो मुझे हां कहने में इतना समय नहीं लगाया।' फिर फराह के शेफ दिलीप ने पूछा कि दीपिका पादुकोण उनके शो में कब आएंगी। इस पर फराह ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'अब वो सिर्फ 8 घंटे शूटिंग करती हैं और उनके पास हमारे व्लॉग में आने का समय नहीं है।'

कुक दिलीप ने फराह खान के सामने रखी शर्त

दिलीप ने पूछा, 'दीपिका पादुकोण मैम हमारे शो में कब आएंगी?' इस पर फराह ने जवाब दिया, 'जिस दिन तुम गांव जाओगे, उस दिन आएंगी।' उन्होंने आगे कहा, 'दीपिका पादुकोण अब सिर्फ 8 घंटे शूटिंग करती हैं, उनके पास हमारे शो में आने का समय नहीं है।' इस पर फराह खान कुक दिलीप शर्त रखते हुए कहते हैं, 'अब मैं भी सिर्फ 8 घंटे शूटिंग करूंगा।' यह सुन फराह कहती है कि 'हे भगवान! चल सही है तू 8 घंटे शूट करेगा क्योंकि अभी तू सिर्फ 2 घंटे की काम करता है।'

दीपिका पादुकोण ने क्यों रखी शर्तें

जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका ने सितंबर 2024 में अपनी बेटी दुआ को जन्म दिया था। नई मां अपनी काम और निजी जिंदगी के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए अपने काम के घंटे कम करना चाहती हैं। ऐसे में उन्होंने मेकर्स के सामने शर्त रखी थी कि वह सिर्फ 8 घंटे शूटिंग करेंगी। यह फैसला इसलिए उन्होंने लिया क्योंकि वह अपनी बेटी पर ध्यान देना चाहती थीं।

ये भी पढ़ें-

क्या मामा आदर जैन की शादी में नानी नीतू कपूर से नाराज थी समारा? फराह खान के वीडियो में हुआ खुलासा

10 करोड़ के डाइनिंग टेबल का सच! चकराया फराह खान का दिमाग, देखें अशनीर ग्रोवर के आलीशान घर की झलक

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement