Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रूपाली गांगुली का है अक्षय कुमार संग खास रिश्ता, एक-दूजे को कई सालों से जानते हैं दोनों

रूपाली गांगुली का है अक्षय कुमार संग खास रिश्ता, एक-दूजे को कई सालों से जानते हैं दोनों

बाॅलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिनका एक-दूसर संग खास रिश्ता है। इस लिस्ट में रूपाली गांगुली और अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है, जिनका एक-दूसरे संग बेहद खास रिश्ता है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Aug 11, 2024 9:10 IST, Updated : Aug 11, 2024 9:10 IST
Rupali Ganguly, Akshay Kumar- India TV Hindi
Image Source : DESIGN रूपाली गांगुली का है अक्षय कुमार संग खास रिश्ता

यूं तो आप बाॅलीवुड इंडस्ट्री के कई ऐसे सेलेब्स के बारे में जानते होंगे जो कि राखी ब्रदर या राखी सिस्टर हैं। जैसे कि ऐश्वर्या राय सोनू सूद को अपना राखी भाई मानती हैं। तो वहीं करीना कपूर -मनीष मल्होत्रा को अपना राखी ब्रदर मानती हैं। दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मशहूर टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली बाॅलीवुड के खिलाड़ी कुमार की राखी सिस्टर हैं? जी हां, अक्षय कुमार-रूपाली गांगुली को अपनी बहन मानते हैं। दोनों का ये रिश्ता सालों पुराना है।  

रूपाली-अक्षय के बीच है भाई-बहन का रिश्ता

दरअसल, इस बात का खुलासा तब हुआ जब अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'रक्षाबंधन' का प्रमोशन करने एक शो में पहुंचे थे। इसी शो पर दोनों के रिश्ते की सच्चाई सबके सामने आई थी। इस दौरान रूपाली गांगुली ने अक्षय कुमार के लिए कहा था कि, ये मेरे भाई है और मेरे दिल के बेहद करीब है। फिर अक्षय ने ये खुलासा किया था कि रूपाली उन्हें 30 साल पहले लगातार पांच साल तक राखी बांधती रही। इसके बाद इस शो के मंच पर ही रुपाली गांगुली ने सालों बाद अक्षय कुमार को राखी बांधी थी, उन्हें तिलक लगाया था फिर उनकी आरती उतारी और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था। इस दौरान अक्षय रूपाली से ये भी कहते हैं कि अब हर साल बांधना, रुक मत जाना। ये पल दोनों के लिए भावुक कर देने वाला पल था, वीडियो में दोनों को इमोशनल होते हुए देखा जा सकता है।  

दोनों का वर्कफ्रंट

बता दें, अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'खेल खेल में' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार 'सिंघम अगेन', 'हेरा फेरी 3' और 'वेलकम टू द जंगल' जैसी कई फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं। वहीं रूपाली गांगुली की बात करे तो टीवी शो 'अनुपमा' ने उन्हें इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री बना दिया है। इस सीरियल में रुपाली गांगुली साड़ी पहने एक सीधी-महिला 'अनुपमा' का रोल निभा रही हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में छाई हुई हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement