Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दिलजीत नहीं इस खूबसूरत सिंगर ने उड़ाया गर्दा, मुंबई कॉन्सर्ट में जमकर झूमे फैन्स, अब वायरल हो रहे वीडियो

दिलजीत नहीं इस खूबसूरत सिंगर ने उड़ाया गर्दा, मुंबई कॉन्सर्ट में जमकर झूमे फैन्स, अब वायरल हो रहे वीडियो

सिंगर दुआ लिपा का बीते रोज शनिवार को मुंबई में कॉन्सर्ट हुआ है। इस कॉन्सर्ट में सैकड़ों फैन्स जमा हुए। फैन्स के साथ यहां बॉलीवुड के कई दिग्गज हस्तियों ने भी कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 01, 2024 09:40 am IST, Updated : Dec 01, 2024 09:40 am IST
Dua Lipa- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM दुआ लिपा

दिलजीत दोसांझ के म्यूजिकल टूर 'दिल लुमिनाटी इंडिया' के खूब चर्चे हो रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक हॉलीवुड की खूबसूरत सिंगर ने मुबंई कॉन्सर्ट में गर्दा उड़ा दिया। बाफ्टा, एमी और कई इंटरनेशल म्यूजिकल अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर दुआ लिपा का शनिवार की शाम मुंबई में धमाकेदार कॉन्सर्ट हुआ है। यहां दुआ लिपा ने फैन्स के लिए अपनी बेहतरीन आवाज में कई गाने सुनाए। इतना नहीं दुआ लिपा ने गाने लेविटेटिंग का मिक्स वर्जन वो लड़की जो सबसे जुदा है को भी गाया। 

शनिवार की रात दुआ ने मैश-अप करके मीम्स को जीवंत बना दिया। सफेद कपड़े पहने  दुआ ने 'वो लड़की' जो प्लग इन होने पर लेविटेटिंग की पंक्तियों को गाया और उन पर थिरकीं। इस मैसअप को सुन फैन्स भी दीवानगी में झूमते रहे। इस गाने पर दुआ लिपा ने भी स्टेज से ही दमदार डांस मूव्स भी दिखाए। इसका वीडियो शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी शेयर किया है। सुहाना ने इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दुआ लिपा को इस शानदार कॉन्सर्ट के लिए बधाई दी है। इस वीडियो के कमेंट्स में भी फैन्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'यह बहुत अच्छा है।' वहीं दूसरे एक फैन ने कहा कि 'दुआ ने इस संगीतमय दुनिया को वास्तविक बना दिया है।'

कॉन्सर्ट में शामिल हुए देश के दिग्गज सितारे

ग्रैमी विजेता गायिका ने मुंबई में एमएमआरडीए बीकेसी में अपने संगीत कार्यक्रम की मेजबानी की। इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड के सितारों समेत कई दिग्गज लोग यहां पहुंचे थे। यहां कॉन्सर्ट में अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट और ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल के साथ नजर आईं। यह कॉन्सर्ट भूख और कुपोषण से निपटने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल थी जो 2030 तक जीरो हंगर के वैश्विक सतत विकास लक्ष्य में योगदान देता है। यह कार्यक्रम कलाकारों चेंजमेकर्स और नागरिकों को इस उद्देश्य के लिए जागरूकता और धन जुटाने के लिए एकजुट करता है। यह दुआ का भारत में दूसरा कॉन्सर्ट है। उनका पहला प्रदर्शन 2019 में नवी मुंबई में वनप्लस म्यूजिक फेस्टिवल में हुआ था। भारत के साथ अपने संबंध पर विचार करते हुए, दुआ ने देश से अपनी यादें साझा कीं, जिसमें 2023 के अंतिम दिन राजस्थान में बिताना भी शामिल था।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement