Saturday, April 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फेमस सिंगर ने की सुसाइड की कोशिश, दो दिनों तक नहीं खोला दरवाजा, गंभीर हालत में सामने आया वीडियो

फेमस सिंगर ने की सुसाइड की कोशिश, दो दिनों तक नहीं खोला दरवाजा, गंभीर हालत में सामने आया वीडियो

हैदराबाद से एक बड़ा मामला सामने आया है। फेमल सिंगर कल्पना ने आत्महत्या की कोशिश की है। फिलहाल एक्ट्रेस को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। इसका वीडियो भी सामने आ गया है।

Reported By : Surekha Abburi Written By : Jaya Dwivedie Published : Mar 05, 2025 8:32 IST, Updated : Mar 05, 2025 8:39 IST
singer Kalpana
Image Source : INSTAGRAM सिंगर कल्पना।

लोकप्रिय तेलुगू गायिका कल्पना ने आत्महत्या का प्रयास किया और फिलहाल हैदराबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। गायिका कल्पना हैदराबाद में केपीएचबी कॉलोनी के पास निजामपेट में रहती हैं। सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि उनके घर के दरवाजे दो दिनों से नहीं खोले गए हैं और उन्होंने एसोसिएशन को सूचित किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने फोन करके उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश बेकार गई। उनके पति भी फोन करके उनसे संपर्क नहीं कर पाए।

अस्पताल में जारी है इलाज

एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने जबरन दरवाजा खोला तो पाया कि कल्पना बेहोशी की हालत में थीं और कथित तौर पर उन्होंने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इसके बाद पुलिस उन्हें एक निजी अस्पताल ले गई। कल्पना का अब वेंटिलेटर सपोर्ट पर इलाज चल रहा है। उनके पति चेन्नई में थे और अब हैदराबाद लौट रहे हैं। गायिका के आत्महत्या के प्रयास का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।

सामने नहीं आई ऐसा करने की वजह

फिलहाल कल्पना की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। अधिकारी ने आगे कहा कि जांच के तहत गायिका द्वारा यह कदम उठाने के पीछे के कारणों की पुष्टि की जा रही है। प्रसिद्ध गायिका सुनीता और श्री कृष्णा ने अस्पताल का दौरा किया और डॉक्टरों से कल्पना की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली।

कल्पना के नाम दर्ज हैं कई गाने

बता दें, कल्पना ने तेलुगु में कई गाने गाए हैं। उनके लोकप्रिय ट्रैक में चिरंजीवी अभिनीत 'इंद्रा' का 'अम्मादु अप्पाच्ची नुव्वंतने पिची' और रवि तेजा अभिनीत 'वेंकी' का 'गोंगुरा थोटा काडा कपू काशा' शामिल हैं। उनके दोनों ही गाने सुपरहिट रहे हैं और लोगों ने इन्हें काफी पसंद किया। 2010 में रियलिटी शो स्टार सिंगर मलयालम भी कल्पना ने जीता था। गायिका टी.एस. राघवेंद्र की बेटी हैं, वो भी प्ले बैक सिंगर रहे हैं। ने 5 साल की उम्र में अपना गायन करियर शुरू किया और 2013 तक 1,500 ट्रैक रिकॉर्ड किए। उन्होंने आखिरी बार फिल्म केशव चंद्र रामावत, तेलंगाना तेजम के लिए एक ट्रैक गाया था। इलैयाराजा और एआर रहमान जैसे दिग्गजों के साथ भी ये काम कर चुकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि गायिका 1986 में कमल हासन अभिनीत फिल्म पुन्नगई मन्नान में भी एक छोटी भूमिका में दिखाई दी थीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement