Sunday, December 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'अनपढ़ और गरीब', बॉलीवुड क्यों बनाता है 'स्पून फीड सिनेमा'? अभय देओल ने खोली पोल

'अनपढ़ और गरीब', बॉलीवुड क्यों बनाता है 'स्पून फीड सिनेमा'? अभय देओल ने खोली पोल

अभय देओल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड फिल्मों को लेकर खुलकर बात की है। जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि बॉलीवुड में स्पून फीड सिनेमा क्यों बनता रहा है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 13, 2024 9:31 IST, Updated : Nov 13, 2024 9:31 IST
Abhay Deol- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अभय देओल

अभय देओल बॉलीवुड के ऐसे स्टार हैं जो शोहरत की चमकार से दूर भागते हैं। लीक से हटकर फिल्में करने वाले अभय देओल ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर खूब वाहवाही लूटी है। सुपरस्टार्स के खानदान से आने के बाद अभय ने खुद भी अपना नाम कमाया, लेकिन फिल्मी दुनिया की चमक-धमक से हमेशा खुद को दूर रखा है। अभय देओल ने हाल ही में फिल्मों के ट्रेंड को लेकर बात की है। साथ ही अभय देओल ने बताया कि 80 और 90 के दशक में केवल हीरो और विलेन वाली ही फिल्में क्यों बनती रहीं। फिल्मों में कहानियों के गंभीर अभाव को लेकर अभय देओल ने फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में बताया कि 'हमारे मन में भी ये सवाल उठते थे। जब हम 80 और 90 के दशक में बड़े हो रहे थे तो हमने हॉलीवुड का सिनेमा देखा। उस सिनेमा में काफी भिन्नता थी। उनमें कहानियां थीं और फिल्म केवल हीरो-विलेन तक सीमित नहीं थी।

तब मुझे किसी ने इसके बारे में बताया था। कि हमारे देश की काफी हद तक जनता गरीब और अनपढ़ है। यही कारण है कि हमें उन्हें कहानी को स्पून फीड करना पड़ता है।' अभय देओल ने बताया कि बॉलीवुड में भी सभी  लोग ऐसे नहीं थे। कुछ थे जो उस दौर में भी अच्छा सिनेमा बनाते थे, जिसका कल्चर पर भी काफी असर पड़ता था। अभय ने बताया, '80 और 90 के दशक में जब एंटरटेनमेंट अपने चरम पर था, तब भी नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी जैसे कुछ एक्टर्स थे, जिन्होंने फिल्मों के कल्चर को बरकरार रखा और शानदार काम किया। फिल्मों का कल्चर पर काफी असर पड़ता है।' 

21 साल के करियर में की कई बेहतरीन फिल्में

अभय देओल बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें कभी भी बॉक्स ऑफिस सफलता के लिए नहीं आंका गया है। अभय देओल ने हमेशा ही करियर में कुछ अलग हट के कहानियों में काम किया है। साल 2005 में 'सोचा न था' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभय देओल ने 34 फिल्मों में काम किया है। इनमें से कई फिल्में ऐसी हैं जो बॉलीवुड सिनेमा की कल्ट मानी जती हैं। साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म देव डी, 2008 में बनी ओए लकी लकी ओए जैसी फिल्में शामिल हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement