Sunday, June 16, 2024
Advertisement

कांस 2024 में मचा चुकीं धूम, कम उम्र में आत्महत्या करने की कोशिश, दिल को झकझोर देगी नैन्सी त्यागी की ये दर्दनाक कहानी

कांस 2024 में खुद से बनाई गई ऑउटफिट से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली नैन्सी त्यागी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हाल में फैशन इंफ्लुएंसर नैन्सी त्यागी ने खुलासा किया है कि आर्थिक तंगी के कारण उन्हें सुसाइड करने के ख्याल आते थे।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Updated on: May 26, 2024 11:52 IST
Nancy Tyagi Recalls Considering Suicide Due To Her Financial Situation- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कम उम्र में आत्महत्या करना चाहती थी नैन्सी त्यागी

77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत के स्टार्स के अलावा कुछ पॉपुलर इंटरनेट सेंसेशन भी इस इवेंट में अपना जलवा दिखाते नजर आए। वहीं कांस 2024 में दिल्ली की 23 साल की फैशन इंफ्लुएंसर ने रेड कार्पेट पर कदम रखते ही सारी लाइमलाइट बटोर लीं। नैन्सी त्यागी जिन्होंने इस इवेंट में सेल्फ-स्टिच्ड पिंक रफल्ड गाउन पहना था, उन्होंने अपने लुक्स से सभी को दीवाना बना दिया। इतना ही नहीं वह रातों रात सोशल मीडिया स्टार बन गईं। इस इवेंट के बाद नैन्सी की किस्मत चमक गई और सोनम कपूर ने उनकी ड्रेस डिजाइन करने का ऑफर दे दिया। वहीं इस सफलता के पहले इंटरनेट सेंसेशन ने अपनी लाइफ में बहुत संघर्ष किया, जिसकी वजह से उन्होंने कई बार आत्महत्या करने का भी सोचा था।

रुला देगी नैन्सी त्यागी की दर्दनाक कहानी 

नैन्सी त्यागी को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। उत्तर प्रदेश में पैदा हुई नैन्सी त्यागी ने कांस फिल्म फेस्टिवल2024 में खुद का सिला हुआ गाउन पहनकर इतिहास रच दिया है, जिसके बाद उन्होंने इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया। इस बीच अब नैन्सी त्यागी ने अपनी जिंदगी के सबसे बुरे फेज के बारे में बताया है, जिसे सुनकर आपके आंखों से आंसू नहीं रुकने वाले हैं।

नैन्सी त्यागी को आते थे आत्महत्या करने ख्याल

हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने पॉडकास्ट में नैन्सी त्यागी से उनकी जिंदगी से जुड़े कई तरह के सवाल किए। 'द रणवीर शो' के दौरान नैन्सी त्यागी से पूछा गया कि क्या उन्हें जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने बताया कि, 'बहुत ज्यादा संघर्ष था, कई बार मुझे मरने का भी विचार आया। भाई स्कूल जा रहा था, उसकी फीस भरने की टेंशन थी... आप ही सोचो 6-7 हजार में क्या होता है। कुछ नहीं होता जहर आ जाता है।' आगे कहा, 'मेरे पास आखिरी ऑप्शन था कि वीडियो बना के देखती हूं, कुछ होता है तो ठीक है नहीं तो कोई बात नहीं।'

इस वजह से जिंदगी से परेशान थीं नैन्सी त्यागी

नैन्सी ने भी बताया कि उनकी मां ने बच्चों की खुशी के लिए बहुत त्याग किया है। आगे खुलासा करते हुए बाताय कि, 'जब वह घर पर आराम से बैठी रहती थीं तो अपनी मां को संघर्ष करते देखकर उन्हें बहुत बुरा लगत था। मुझे बहुत सारा पैसा नहीं चाहिए था, बस इतना चाहिए था कि मम्मी काम पर न जा पाए और पैसें न होने की वजह से मुझे 23 साल की उम्र से पहले आत्महत्या करने का ख्याल आता था।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement