Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. भरपूर कॉमेडी के बाद भी फिसड्डी रही सन ऑफ सरदार-2? पहले दिन सिंगल डिजिट में ही सिमटा BO कलेक्शन

भरपूर कॉमेडी के बाद भी फिसड्डी रही सन ऑफ सरदार-2? पहले दिन सिंगल डिजिट में ही सिमटा BO कलेक्शन

सन ऑफ सरदार 2 ने 2 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 9.1 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। अगर शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म कमाई के मामले में पिछली किस्त से फिसड्डी नजर आ रही है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Aug 02, 2025 04:38 pm IST, Updated : Aug 02, 2025 04:38 pm IST
Son of Sardar 2- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AJAYDEVGN सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2'  बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को मिक्स रिव्यू मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी कोई खास  जलवा नहीं दिखा पाई।  डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा 13 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' ने खूब तारीफें बटोरी थीं और कमाई के मामले में भी अच्छी रही थी। अब अपनी पहली फिल्म की तुलना में सन ऑफ सरदार 2  बॉक्स ऑफिस पर और रिव्यू दोनों ही पैरामीटर पर फिसड्डी साबित हो रही है। सेकनिल्क के आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था। वहीं शनिवार को फिल्म का अनुमानित कलेक्शन 2 करोड़ तक पहुंच सकता है। ऐसे में अब वीकेंड पर फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता पर सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं 13 साल पहले रिलीज हुई फिल्म सन ऑफ सरदार ने अच्छी कमाई की थी। फिल्म 67 करोड़ रुपयों के बजट से बनी थी और 135 करोड़ रुपयों की वर्ल्डवाइड कमाई करने में सफल रही थी। सन ऑफ सरदार ने पहले ही हफ्ते 67 करोड़ रुपये  कमाए थे और बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 119 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ  सोनाक्षी सिन्हा और  संजय दत्त भी  अहम किरदारों में नजर आए थे। इसके साथ ही फिल्म कॉमेडी के लिए भी काफी तारीफें बटोरती नजर आई थी। इस फिल्म में जूही चावला ने भी अपनी चुलबुली अदाओं से लोगों का दिल जीता था। 

 सन ऑफ सरदार-2  ने मेकर्स को किया निराश?

 वहीं अब अजय देवगन एक बार फिर अपने   पुराने जादू के  साए में लौटे हैं। सन ऑफ सरदार 2 में कुछ स्टारकास्ट बदल गई है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और रवि किशन को संजय दत्त की जगह कास्ट किया गया है।  दोनों ने ही फिल्म में अच्छा काम किया है और रवि किशन के किरदार की भी तारीफें हुई हैं। लेकिन तारीफों के बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के उलट प्रदर्शन किया है। अब देखना होगा कि ये वीकेंड मेकर्स को कितना खुश कर पाता है। 

इंडिया टीवी के रिव्यू में मिले 2.5 स्टार

इंडिया टीवी ने अपने रिव्यू में फिल्म को 2.5 स्टार दिए हैं। फिल्म की कई मायनों में  तारीफ की गई है जैसे  महिलाओं पर फालतू जोक्स नहीं हैं और कोई फूहड़पन भी कॉमेडी में नहीं दिखाया गया है। हालांकि फिल्म  अपनी कहानी के पाकिस्तानी फेर में फंसती नजर आती है और लड़खड़ाने लगती है। पूरा रिव्यू देखने के लिए पढ़ें ये खबर।

https://www.indiatv.in/entertainment/movie-review/son-of-sardaar-2-review-ajay-devgan-film-is-more-like-santa-banta-jokes-on-indo-pak-ravi-kishan-is-hero-1071

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement