Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'उन्होंने मुझे डंडे से पीटा', जया बच्चन के गुस्से का शिकार हुआ था ये भोजपुरी एक्टर, कमर पर लाठी से पड़ी थी मार

'उन्होंने मुझे डंडे से पीटा', जया बच्चन के गुस्से का शिकार हुआ था ये भोजपुरी एक्टर, कमर पर लाठी से पड़ी थी मार

भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने हाल ही में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जैसे स्टार्स के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और साथ ही जया बच्चन के गुस्सैल रवैये का भी जिक्र किया।

Written By: Priya Shukla
Published : Sep 24, 2025 10:33 pm IST, Updated : Sep 24, 2025 10:33 pm IST
Nirahua- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM YOUTUBE DAXNA FILMS गंगा देवी के एक सीन में निरहुआ और जया बच्चन।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में सिर्फ बॉलीवुड या दक्षिण भारतीय फिल्मों में ही नहीं भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने दीपक सावंत के निर्देशन में बनी तीन फिल्मों 'गंगा' (2006), 'गंगोत्री' और 'गंगा देवी' (2012) में काम किाय और ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं। इन्हीं में से एक फिल्म 'गंगा देवी' में अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन भी दिखाई दी थीं, ये जया बच्चन की पहली भोजपुरी फिल्म थी। इस फिल्म में इन दो दिग्गज कलाकारों के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी काम किया था, जिसे लेकर अब निरहुआ ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

जब निरहुआ की जया बच्चन ने कर दी पिटाई

सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में निरहुआ ने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जहां अमिताभ बच्चन सेट पर अक्सर उनके साथ गर्मजोशी से पेश आते थे, हंसी-मजाक किया करते थे, वहीं जया बच्चन काफी गुस्सैल स्वभाव की थीं। एक बार तो ऐसा भी हुआ जब शूटिंग करते हुए उन्होंने निरहुआ को सच में डंडे से पीट दिया था।

निरहुआ की डंडे से पिटाई

गंगा देवी 2012 में रिलीज हुई थी, अब 13 साल बाद इस फिल्म के बारे में बात करते हुए निरहुआ ने उस घटना का जिक्र किया जब जया बच्चन ने उन्हें सचमुच डंडे से पीट दिया था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- 'एक सीन था, जिसमें मुझे अपनी पत्नी को डांटना था और उसे थप्पड़ मारना था। इस पर मेरी मां बनीं जया बच्चन को गुस्सा दिखाते हुए मुझे डांटना था और डंडे से पीटना था। लेकिन, उन्होंने मुझे सच में पीट दिया और जोर से पीटा। वो बहुत गुस्सैल हैं। उन्होंने मुझे दो-तीन डंडे मारे।'

मेरी बहू को क्यों मारा?- जया बच्चन

अपनी बात जारी रखते हुए निरहुआ ने कहा- 'मैंने जया जी से कहा कि- आप मुझे सच में मार रही हैं। तो उन्होंने जवाब में कहा- तो फिर तुमने मेरी बहू को क्यों पीटा? मैंने कहा- वो तो बस नाटक था, लेकिन आप तो मुझे सच में पीट रही हैं। हो सकता है, उनसे ये अनजाने में हुआ हो, लेकिन मुझे बहुत तेज लगी थी। फिर भी मैंने इसे प्रसाद ही समझा, आखिर कितने ही लोग होंगे जिन्हें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका मिलता है?'

वो मेरे लिए भगवान जैसे- निरहुआ

निरहुआ आगे कहते हैं- 'जब मुझे पता चला कि मुझे अमिताभ बच्चन जी और जया बच्चन जी के साथ काम करना है तो मैं बिलकुल हैरान रह गया था। ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। मेरे लिए, वे भगवान समान हैं। मैंने जैसे ही उन्हें अपने सामने देखा, मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर कैसे रिएक्ट करूं। मुझे कंफर्टेबल करने के लिए वह मुझे जोक सुनाने लगे।'

ये भी पढ़ेंः

'सैयारा' ने फिल्म का किया सफाया, हुआ तगड़ा नुकसान, डिप्रेशन में पहुंचे अनुपम खेर, अब कही ये बात

Rise And Fall: 'वो देवी थी...' पवन सिंह को आई पहली पत्नी की याद, अक्षरा से ब्रेकअप की भी बताई वजह?

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement