मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' इस साल की सबसे सफल फिल्मो में से एक है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ये फिल्म जैसे ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई, दर्शकों पर इसका बुखार सा चढ़ गया। हर तरफ बस 'सैयारा' के ही चर्चे थे। इस फिल्म को दर्शकों ने कितना पसंद किया, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके आस-पास रिलीज हुईं तमाम फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर सफाया हो गया। इन्हीं में से एक फिल्म 'तन्वीः द ग्रेट' भी थी, जिसका निर्देशन अनुपम खेर ने किया था और सैयारा की आंधी में ये फिल्म भी दर्शकों तक नहीं पहुंच पाई। फिल्म के फ्लॉप होने से अनुपम खेर को भी गहरा धक्का पहुंचा था। अब उन्होंने इस पर खुलकर बात की है।
तन्वीः द ग्रेट के हाल ने किया दुखी
अनुपम खेर ने 'स्क्रीन' के साथ बातचीत में अपनी फिल्म 'तन्वीः द ग्रेट' के बारे में खुलकर चर्चा की और फिल्म के फ्लॉप होने पर प्रतिक्रिया दी। इस पर बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा- 'मैंने इस फिल्म पर चार साल काम किया, एक साल लिखने पर, एक साल म्यूजिक पर। मैंने ये फिल्म लिखी और इसका निर्देशन भी किया। हमने ये फिल्म उसी दिन रिलीज की, जिस दिन यशराज फिल्म्स की सैयारा रिलीज हुई और इसका पूरी तरह सफाया हो गया। इसने मुझे डिप्रेस कर दिया था। इसने मुझे बहुत दुखी कर दिया, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि नए एक्टर के लिए भी, जिन्हें मैंने अपनी एक्टिंग स्कूल से चुना था। लगभग 200 लोगों ने इस फिल्म पर काम किया था।'
दोस्त से लेनी पड़ी मदद- अनुपम खेर
अनुपम खेर ने आगे खुलासा किया कि सैयारा की आंधी के चलते उनकी फिल्म को काफी नुकसान हुआ, जिसके चलते उन्हें अपने दोस्त से मदद मांगनी पड़ी। उन्होंने कहा- 'फिल्म की रिलीज से एक महीने पहले ही फाइनेंसर भाग गया। ये बहुत मंहगी फिल्म थी तो मैंने अपने दोस्त को कॉल किया जो डॉक्टर, लॉयर हैं। उन्होंने मुझे पैसे दिए। हमने कान्स फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर किया। हम न्यूयॉर्क गए और रॉबर्ट डे निरो ने इंटरवल तक ये फिल्म देखी और उन्हें ये अच्छी लगी। हमने राष्ट्रपति महोदया को भी ये फिल्म दिखाई थी।'
लोगों को लव स्टोरी देखनी थी- अनुपम खेर
अनुपम खेर ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा- 'सब कुछ ठीक जा रहा था, लेकिन लोगों को एक लव स्टोरी देखनी थी और यह जायज भी था। यंग और टीनएज लव स्टोरी बहुत समय से नहीं आई थी और यहां का सिस्टम यह है कि भले ही आप 400 सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज कर रहे हों, लेकिन अगर दूसरी फिल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है, तो वे आपकी फिल्म हटा देंगे। इसलिए यह एक असफलता थी जो मेरे लिए बहुत दुखद थी।'
सैयारा की सफलता ने किया हैरान
अनुपम खेर ने बताया कि वह सैयारा की सक्सेस से काफी ज्यादा हैरान थे। उन्होंने कहा- 'सैयारा, खुद आदित्य चोपड़ा भी फिल्म की सफलता से काफी हैरान थे, हर कोई हैरान था, लेकिन ठीक है... शुक्र है आदित्य चोपड़ा और यश चोपड़ा मेरे परिवार का हिस्सा हैं, मैं सिनेमा में उनके साथ ही बड़ा हुआ हूं। अगर ये कोई और होता तो मेरे लिए बहुत दुखद होता।'
ये भी पढ़ेंः