Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में 1 मिनट 5 सेकेंड का कैमियो करके फंसे रणबीर कपूर, NHRC ने जारी किया नोटिस, जानें मामला

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में 1 मिनट 5 सेकेंड का कैमियो करके फंसे रणबीर कपूर, NHRC ने जारी किया नोटिस, जानें मामला

रणबीर कपूर 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में अपने कैमियो के चलते मुश्किलों में घिर गए हैं। इस एक सीन के चलते अभिनेता के खिलाफ नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने नोटिस जारी कर दिया है। चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

Written By: Priya Shukla
Published : Sep 22, 2025 08:04 pm IST, Updated : Sep 22, 2025 08:04 pm IST
Ranbir Kapoor- India TV Hindi
Image Source : NETFLIX रणबीर कपूर।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' जमकर सुर्खियां बटोर रही है। इस सीरीज में रणवीर सिंह, इमरान हाशमी, आमिर खान, एसएस राजामौली से लेकर सलमान खान जैसे एक्टर्स-डायरेक्टर्स के कैमियो हैं। रणबीर कपूर ने भी आर्यन खान की सीरीज में 1 मिनट 5 सेकेंड का कैमियो किया है, लेकिन अब अपने कैमियो के चलते वह मुश्किलों में घर गए हैं और नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने अभिनेता के खिलाफ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर ओटीटी प्लेटफॉर्म से रणबीर के इस सीन को तुरंत हटाने की मांग की है।

क्या है मामला?

दरअसल, बैड्स ऑफ बॉलीवुड में अपने कैमियो के दौरान एक सीन में रणबीर कपूर ई-सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। इस सीन को बिना किसी चेतावनी के दिखाया गया है और इसी पर ह्यूमन राइट्स कमीशन ने आपत्ति जाहिर की है और रणबीर कपूर के खिलाफ नोटिस जारी किया है। कमीशन का कहना है कि इस तरह बिना चेतावनी के वैपिंग यंग जनरेशन पर गलत असर डालती है। इसलिए इस सीन को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की है।

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर प्रतिबंध

इस सीन को लेकर नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने रणबीर कपूर, सीरीज के मेकर्स और नेटफ्लिक्स के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट्स कानून 2019 के तहत एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है। बता दें, भारत में 2019 में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। भारत में स्वास्थ्य जोखिमों और नाबालिगों के बीच ई-सिगरेट्स की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर चिंताओं का हवाला देते हुए, 2019 में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उत्पादन, बिक्री और विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

एनएचआरसी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जवाब मांगा

कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) मांगकर, एनएचआरसी ने मंत्रालय और मुंबई पुलिस से प्रभावी रूप से यह जांच करने को कहा है कि क्या प्लेटफॉर्म और सीरीज के निर्माताओं ने वैधानिक दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है और क्या सुधारात्मक उपाय आवश्यक हैं। यह पहली बार नहीं है जब भारत में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कंटेंट जांच के दायरे में आया है। पिछले कुछ सालों में, ओटीटी प्लेटफॉर्म को अश्लीलता और धार्मिक संवेदनशीलता से लेकर स्वास्थ्य और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन तक, कई आधारों पर शिकायतों का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ेंः

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement