भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह अक्सर ही विवादों में घिरे रहे हैं। अपने गानों से गदर काटने वाले पवन सिंह पर उनकी को-स्टार और सिंगर अक्षरा सिंह ने मारपीट के आरोप लगाए थे, जिसके बाद वह काफी विवादों में रहे थे। पवन सिंह इन दिनों अशनीर ग्रोवर होस्टेड रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रहे हैं। यह शो एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है और एक्टर अक्सर शो में कंटेस्टेंट्स के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते नजर आते हैं। हाल ही में, पवन सिंह भी कुछ ऐसा ही करते दिखे। शो में उन्होंने अपनी शादी और अफेयर पर भी चुप्पी तोड़ी, जिसके दौरान ऐसा लग रहा है कि, बिना नाम लिए, पवन सिंह ने भोजपुरी सिंगर-एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 फेम अक्षरा सिंह के साथ अफेयर के बारे में बात की।
पवन सिंह ने अक्षरा सिंह से ब्रेकअप के बारे में की बात?
सोशल मीडिया पर इस समय 'राइज एंड फ़ॉल' के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक में पवन सिंह एक्टर अर्जुन बिजलानी के साथ अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। बात तब शुरू हुई जब अर्जुन ने पवन से बातचीत में पूछा, 'क्या तुम्हारा कभी शादी का मन नहीं हुआ?' पवन ने जवाब दिया, 'शादी तो हो गई थी। लेकिन तीन महीने में ही मेरी दुनिया उजड़ गई। वो इस दुनिया को छोड़कर चली गईं। मैंने एक देवी खो दी।'
जिंदगी में आई परेशानी- पवन सिंह
पवन सिंह ने अक्षरा सिंह का नाम लिए बिना आगे कहा, "कुछ सालों बाद जिंदगी में थोड़ी और परेशानी आ गई। दरअसल, हम जिस लाइन में हैं, उसमें अगर आप किसी के साथ लगातार काम करते हैं, तो आप उसके करीब आ जाते हैं। कहते हैं न कि घर में कोई जानवर हो, तो उससे लगाव हो जाता है। लेकिन, मेरे घरवालों को ये पसंद नहीं आया। फिर मेरे घरवालों ने मेरी शादी कहीं और कर दी, लेकिन वो भी ठीक नहीं रही. अब तलाक का केस चल रहा है..."
2018 में ज्योति सिंह से दूसरी शादी
आपको बता दें कि अक्षरा सिंह और पवन सिंह ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए। उनका रिश्ता कई सालों तक चला। फिर, उनका ब्रेकअप हो गया और पवन सिंह ने 2018 में ज्योति सिंह से शादी कर ली। आपको बता दें कि कुछ समय पहले अक्षरा ने पवन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे, जिनमें मारपीट भी शामिल थी।
ये भी पढ़ेंः
इस तारीख को रिलीज होगी कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म, खुद बताई पूरी डिटेल