Tuesday, July 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पति की राह पर निकलीं काजोल, शैतान की तरह 'मां' फिल्म में दिखेगा खतरनाक अवतार, क्या अजय करेंगे कैमियो?

पति की राह पर निकलीं काजोल, शैतान की तरह 'मां' फिल्म में दिखेगा खतरनाक अवतार, क्या अजय करेंगे कैमियो?

काजोल की फिल्म 'मां' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। हॉरर कहानी के साथ आने वाली ये फिल्म लोगों को काफी उत्साहित कर रही है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 12, 2025 8:01 IST, Updated : Jun 12, 2025 8:01 IST
Ajay Devgn
Image Source : INSTAGRAM अजय देवगन

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जल्द ही फिल्म 'मां' में नजर आने वाली हैं। 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही ये फिल्म हॉरर कहानी पेश करने वाली है। फिल्म का कॉन्सेप्ट अजय देवगन स्टारर फिल्म शैतान जैसा ही है। बीते दिनों रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म शैतान लोगों को काफी पसंद आई थी। ये फिल्म भी इसी तरह की कहानी के साथ आई थी जिसमें वे अपनी ऑनस्क्रीन बेटी को मौत के मुंह से बचाते नजर आए थे। वहीं इस फिल्म में आर माधवन ने विलेन का किरदार निभाया था। 

अजय देवगन ही प्रोड्यूस कर रहे हैं ये फिल्म

अभिनेत्री काजोल अपनी आगामी फिल्म मां के साथ बड़े पर्दे पर एक हॉरर ट्विस्ट लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसका निर्माण कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन कर रहे हैं। फिल्म में शैतान की खौफनाक दुनिया से जुड़े कनेक्शन दिखाए गए हैं और प्रशंसक यह सोच रहे हैं कि क्या अजय या आर. माधवन इसमें सरप्राइज अपीयरेंस दे सकते हैं। पिंकविला के साथ एक खास बातचीत में काजोल ने आखिरकार अपने कैमियो को लेकर बात की है। काजोल हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म मां के प्रमोशन के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या शैतान की दुनिया से फिल्म के संबंध को देखते हुए दर्शक मुख्य अभिनेताओं अजय देवगन और आर. माधवन के कैमियो की उम्मीद कर सकते हैं। इसका जवाब देते हुए, उन्होंने कहा, 'नहीं, नहीं। काश आपने मुझे यह सुझाव पहले दिया होता। हमारी शूटिंग के पहले दिया होता तो हम शायद शूटिंग भी कर लेते।'

विशाल फुरिया ने डायरेक्ट की है फिल्म

इस बीच विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और साईविन क्वाड्रास द्वारा लिखित, मां को निर्माता अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक द्वारा समर्थित किया गया है, साथ ही जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स इस प्रोजेक्ट को प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म का संगीत हर्ष उपाध्याय, रॉकी खन्ना और शिव मल्होत्रा ​​ने दिया है। इस गहन हॉरर ड्रामा में काजोल के साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सुरज्यसिखा दास, यानि भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा जैसे प्रभावशाली कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली में रिलीज़ किया जाएगा। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement