Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Aap Ki Adalat: 'तो क्या वह स्वामी विवेकानंद हैं', कंगना रनौत ने रणबीर कपूर पर क्यों कहा ऐसा? करण जौहर को लेकर कही ये बात

Aap Ki Adalat: 'तो क्या वह स्वामी विवेकानंद हैं', कंगना रनौत ने रणबीर कपूर पर क्यों कहा ऐसा? करण जौहर को लेकर कही ये बात

इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के प्रतिष्ठित टीवी शो 'आप की अदालत' में बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कई सवालों का खुलकर जवाब दिया। वहीं रणबीर कपूर के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स पर निशाना साधा है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 01, 2024 11:00 IST, Updated : Sep 01, 2024 11:00 IST
Kangana Ranaut aap ki adalat- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आप की अदालत में कंगना रनौत

 

नई दिल्लीः फिल्म इंडस्ट्री पर बड़ा हमला करते हुए कंगना रनौत ने अपने उस बयान का बचाव किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अधिकतर स्टार्स 'कार, पैसे और पर्स की बात करते हैं और उनमें से कई पागल, और बेवकूफ हैं।' कंगना ने कहा, 'हां, मैंने बिल्कुल ऐसा कहा था और मैं इस पर अडिग हूं। बॉलीवुड वाले क्या शेक्सपियर के बारे में बातें करते हैं? या कला संरक्षण के बारे में बातें करते हैं? जब भी वे मिलते हैं तो गॉसिप करते हैं कि 'मैंने ये घड़ी खरीदी, ये कार खरीदी... उनमें से कई ड्रग्स, टाडा केस, हवाला, फ्लैश ट्रेड, मी टू जैसा कौन सा केस इनके ऊपर नहीं है? लेकिन बुरा कौन है... मैं। मैंने इंडस्ट्री में 20 साल बिताए हैं।'

रजत शर्मा: आपने करण जौहर को चाचा चौधरी बताया?

कंगना रनौत: मेरी पहली फिल्म 2006 में आई थी। 2014 तक किसी ने मुझे नहीं पूछा। जब 2014 में मेरी फिल्म 'क्वीन' हिट हुई, तो सभी ने मुझे अनप्रोफेशनल बताना शुरू कर दिया। जब 'तनु वेड्स मनु' ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए तो वे मुझे साइको, चुडैल, डायन, खून पीती है कहने लगे। ये लोग मुझे चैन से नहीं रहने देते। ये लोग जब तक मुझे चैन से नहीं रहने देंगे, तो मैं भी इनके नाक में दम करके रखूंगी।'

रजत शर्मा: आपने रणबीर कपूर को स्कर्ट चेजर बताया?

कंगना रनौत: आप तो ऐसे कह रहे हैं जैसे वो स्वामी विवेकानंद हों!

रजत शर्मा: उन्होंने आपको कोई फिल्म ऑफर की थी?

कंगना रनौत: हां, मेरे घर आ गए थे। ठीक है, इंडस्ट्री में आप किसी को सिंगल आउट नहीं कर सकते कि कौन कितने पानी में है।

रजत शर्मा: आपने आयुष्मान खुराना को चापलूस कहा?

कंगना रनौत: उन्होंने ही मुझ पर अटैक किया था। पहले जब उनके पास काम नहीं था, तो वो मुझे रोल मॉडल कहते थे। शायद चापलूसी करके काम मिला, तो वो बदल गए। इस महान, पुण्य, पवित्र इंडस्ट्री में किसी को किसी से प्रॉब्लम नहीं है, सिर्फ मैं ही एक प्रॉब्लम हूं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement