Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मशहूर रैपर हाइब्रिड गांजे के साथ हुए गिरफ्तार, आबकारी विभाग ने फ्लैट में मारा था छापा

मशहूर रैपर हाइब्रिड गांजे के साथ हुए गिरफ्तार, आबकारी विभाग ने फ्लैट में मारा था छापा

मलयालम फिल्म डायरेक्टर्स खालिद रहमान और अशरफ हमजा के बाद फेमस रैपर वेदान को त्रिप्पुनितुरा स्थित उनके फ्लैट से गांजा जब्त होने के बाद आबकारी अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Himanshi Tiwari Published : Apr 28, 2025 03:50 pm IST, Updated : Apr 28, 2025 04:13 pm IST
Rapper Vedan arrested- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM रैपर वेदान गांजे के साथ हुए गिरफ्तार

केरल पुलिस की एक्साइज टीम ने कोच्चि में छापेमारी कर मशहूर मलयालम फिल्म डायरेक्टर खालिद रहमान,अशरफ हमजा और शालिफ मोहम्मद को हाइब्रिड गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी बीच, रैपर वेदान की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि उनके फ्लैट से गांजा बरामद हुआ है। कोच्चि व्हाइट हिल पुलिस स्टेशन में नशीले पदार्थ का सेवन किया जा रहा था, पुलिस सुबह करीब 10 बजे पहुंची। वहां तलाशी के दौरान गांजा बरामद हुआ। जब आगे तलाशी ली गई तो वेदान अपार्टमेंट के अंदर था। उस समय ग्रुप में नौ लोग थे। पुलिस ने सोमवार (28 अप्रैल, 2025) को केरल के रैपर वेदान जिन्हें हिरनदास मुरली के नाम भी जाना जाता है। उनके कोच्चि के पास स्थित अपार्टमेंट से करीब छह ग्राम गांजा बरामद करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया।

फ्लैट से जब्त हुआ 6 ग्राम गांजा

हिल पैलेस पुलिस स्टेशन के कर्मियों ने एक गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी की और गांजा जब्त कर लिया। रैपर वेदान रविवार रात (27 अप्रैल, 2025) को एक स्टेज कार्यक्रम के बाद अपने आठ दोस्तों के साथ अपार्टमेंट गया था। पुलिस पूछताछ के दौरान वेदान ने गांजा लेने की बात स्वीकार की। उसने पुलिस को बताया कि उसे गांजा कहां से मिला। पुलिस ने फ्लैट से 1.5 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। इस मामले में अधिक जानकारी के लिए पुलिस रैपर और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद उस पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार मामला दर्ज किया जाएगा।

रैपर वेदान कौन हैं?

त्रिशूर के रहने वाले वेदान का 'वॉयस ऑफ द वॉइसलेस' रैप वीडियो ऑनलाइन रिलीज होते ही हिट हो गया था। इसके बाद वह कई फिल्मों के लिए गाना गा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने हिट फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज' के प्रोमो सॉन्ग 'कुथांथ्रम' के लिए संगीत निर्देशक सुशीन श्याम के साथ काम किया था।

मलयालम फिल्म डायरेक्टर्स गांजे के साथ हुए गिरफ्तार

जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि 27, अप्रैल 2025 को दो जाने-माने फिल्म निर्माता और उनके एक दोस्त को भी हाइब्रिड गांजा का सेवन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। कोच्चि में, फिल्म निर्माता अशरफ हमजा (46) और खालिद रहमान (35) को हिरासत में लिया गया। FEFKA ने दोनों को निलंबित कर दिया। हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'अलप्पुझा जिमखाना' का निर्देशन, लेखन और निर्माण खालिद रहमान ने किया था। इसके अलावा, 'वे थल्लूमाला', 'उंडा' और 'अनुराग करिकिन वेल्लम' के निर्देशक हैं। अशरफ हमजा द्वारा निर्देशित फिल्मों में 'सुलेखा मंजिल', 'भीमंते वाजी' और 'थमाशा' शामिल हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement