Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दो बार जीता नेशन अवॉर्ड, शादी से पहले हुई प्रेग्नेंट, 5 साल नहीं टिका सात फेरे वाला रिश्ता, अब 7 साल छोटे एक्टर के प्यार में हसीना

दो बार जीता नेशन अवॉर्ड, शादी से पहले हुई प्रेग्नेंट, 5 साल नहीं टिका सात फेरे वाला रिश्ता, अब 7 साल छोटे एक्टर के प्यार में हसीना

बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के दम पर सालों से राज कर रही है। दो बार नेशन अवॉर्ड नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी ये एक्ट्रेस लाइमलाइट से दूर रहती है, लेकिन इन्होंने हमेशा अपने प्रोफेशनल और पर्सनल फैसलों से लोगों को हैरत में डाला है। कौन हैं ये हसीना, चलिए आपको बताते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 15, 2025 11:14 IST, Updated : May 15, 2025 13:11 IST
कोणकणा सेन शर्मा।
Image Source : INSTAGRAM कोणकणा सेन शर्मा।

बॉलीवुड की दुनिया आम लोगों की दुनिया से काफी अलग है। फिल्मों में आने वाली हसीनाएं एक अलग लाइफ जीती हैं। आज हम एक ऐसी हसीना के बारे में बात करेंगे जो लाइमलाइट से दूर रहते हुए भी चर्चा में आ ही जाती हैं। उन्होंने मुख्यधारा की फिल्मों से लेकर आर्टहाउस सिनेमा तक में अपनी अलग पहचान बनाई है, लेकिन जितना चर्चा उन्होंने अपनी फिल्मों से बटोरी, उतना ही उनके निजी जीवन ने भी सुर्खियां बटोरीं। खासतौर पर उनकी शादी से पहले प्रेग्नेंसी और फिर शादी के बाद तलाक को लेकर खूब सुर्खियां बनीं। अब एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में हैं। लगता है एक्ट्रेस को दोबारा प्यार हो गया है। कई रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस 7 साल छोटे एक्टर के प्यार में हैं।

जीते कई नेशनल अवॉर्ड

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि कोणकणा सेन शर्मा हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री कोणकणा सेन शर्मा हमेशा से ही अपने अभिनय और दमदार किरदारों के लिए जानी जाती रही हैं। कोणकणा ने अपनी प्रभावी एक्टिंग के दम पर ही दो बार राष्ट्रिय पुरस्कार हासिल किए। 'पेज 3' से साल 2005 में बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने अपनी पहली ही फिल्म में गहरी छाप छोड़ी थी और ये साबित कर दिया था कि उन्हें एक्टिंग की पूरी समझ है। कोणकणा ने फिल्म 'पेज 3' में मेघा नाम की एक महत्वाकांक्षी पत्रकार की भूमिका निभाई थी। वह एक ईमानदार और संवेदनशील युवा पत्रकार का करिदार था, जो ग्लैमर और सेलिब्रिटी लाइफ के बीच छिप्पी गंदगी को उजागर करती है। वह हाई-प्रोफाइल पार्टियों की रिपोर्टिंग करती है लेकिन धीरे-धीरे उसे इस दुनिया की खोखली चमक-धमक और दोहरे मापदंडों का एहसास होता है।

इन फिल्मों से बनाई पहचान

इस फिल्म के बाद कोणकणा सेन शर्मा की जगह बॉलीवुड में पक्की हो गई। फेमस फिल्म मेकर की बेटी होने के बावजूद उन्होंने कॉमर्शियल फिल्मों से ज्यादा आर्ट सिनेमा तो तवज्जो दी। राहुल बोस के साथ वो साल 2002 में 'पेज 3' से पहले ही एक अंग्रेजी ड्रामा फिल्म कर चुकी थीं। इस फिल्म का नाम था 'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर'। इस फिल्म के लिए कोणकणा को पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। इसके अलावा उन्हें 'ओमकारा' में सपोर्टिंग रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी कोणकणा कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बंगाली फिल्म 'इंदिरा' (1983) में वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं और फिर 'जे आछे कन्या' (2000) से उन्होंने पहली बार फिल्मों में एक खूबसूरत हसीना के तौर पर कदम रखा। ये तो बात हो गई कोणकणा के करियर की अब आपको उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हैं।

konkona sen sharma

Image Source : INSTAGRAM
कोणकणा सेन शर्मा।

शादी से पहले हुईं प्रेग्नेंट

कोणकणा सेन शर्मा और अभिनेता रणवीर शौरी ने एक-दूसरे को काफी लंबे अरसे तक डेट किया। दोनों साथ में कई फिल्म प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर चुके थे और उनके बीच की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया। इस दौरान खबरें आने लगीं कि कोणकणा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई हैं। 2010 में जब दोनों ने अचानक शादी की घोषणा की तो इंडस्ट्री में ये चर्चा और तेज हो गई। दावे किए जाने लगे कि एक्ट्रेस ने शादी इसलिए की है क्योंकि वो प्रेग्नेंट थीं। वैसे दोनों ने कभी भी खुलकर इस पर बात नहीं की। बाद में यह साफ हो गया जब शादी के कुछ ही महीनों में उनके बेटे हारून का जन्म हुआ। कोणकणा और रणवीर ने 3 सितंबर 2010 को एक प्राइवेट वेडिंग की और 2011 मार्च की शुरुआत में ही कोणकणा ने खुशखबरी दे दी। 

5 साल में ही हुए अलग

शादी के बाद दोनों कुछ समय तक साथ रहे, लेकिन धीरे-धीरे उनके रिश्ते में खटास आने लगी। दोनों की सोच और व्यक्तित्व में फर्क साफ दिखाई देने लगा। कहा जाता है कि रणवीर थोड़े इंट्रोवर्ट और मूडी स्वभाव के थे, जबकि कोणकणा ज्यादा व्यावहारिक और स्वतंत्र विचारों वाली थीं। 2015 में दोनों ने अलग रहना शुरू कर दिया और 2020 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया। बताया गया कि दोनों आपसी सहमति से तलाक लिया है। एक इंटरव्यू में कोणकणा ने कहा था कि वे और रणवीर आज भी अच्छे दोस्त हैं और अपने बेटे की को-पेरेंटिंग अच्छे से कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हर रिश्ता हमेशा नहीं टिकता, लेकिन सम्मान और समझदारी से रिश्ते को खत्म करना भी जरूरी होता है।

konkona sen sharma, amol parashar

Image Source : INSTAGRAM
कोणकणा सेन शर्मा और अमोल पराशर।

अब इस एक्टर से प्यार के चर्चे

अब पांच साल बाद एक बार फिर कोणकणा सेन शर्मा चर्चा में आ गई हैं। कहा जा रहा है कि कोणकणा फिर से प्यार में हैं। जी हां एक्ट्रेस को हाल ही में एक्टर अमोल पराशर के साथ देखा गया। कई दिनों से चल रही अफवाहों को इससे और हवा मिल गई। दोनों पहली बार एक साथ किसी पब्लिक इवेंट में नजर आए। इतना ही नहीं दोनों ने मीडिया के सामने खुलकर पोज भी दिए। दोनों बाहों में बाहें डाले दिखे और चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी। अब लोगों को लग रहा है कि एक्ट्रेस की लाइफ में दोबारा प्यार की वापसी हुई है। कोणकणा की उम्र 45 साल है, वहीं एक्टर उनसे 7 साल छोटे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement