Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'महारानी 3' का ट्रेलर रिलीज, हुमा कुरैशी के इन दमदार डायलॉग्स ने मारी बाजी

'महारानी 3' का ट्रेलर रिलीज, हुमा कुरैशी के इन दमदार डायलॉग्स ने मारी बाजी

हुमा कुरैशी ने पॉपुलर सीरीज 'महारानी 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हुमा कुरैशी उर्फ रानी भारती एक बार फिर अपनी दमदार एंट्री से राजनीति के दंगल में वापसी करने को तैयार है। वहीं हुमा कुरैशी के 'महारानी 3' ट्रेलर से कुछ डायलॉग्स वायरल हो रहे हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 19, 2024 18:23 IST, Updated : Feb 19, 2024 18:44 IST
Maharani 3 Trailer huma qureshi as rani bharti revenge dialogues win hearts- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM महारानी 3 ट्रेलर से हुमा कुरैशी के दमदार डायलॉग।

वेब सीरीज 'महारानी' के दोनों सीजन की शानदार सफलता के बाद अब हुमा कुरैशी 'महारानी 3' से वापसी करने वाली है। हुमा कुरैशी की 'महारानी 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सोशल मीडिया पर आते ही ट्रेलर वायरल हो गया है। हुमा कुरैशी और अमित सियाल की 'महारानी 3' में भी इस बार रानी भारती बन हुमा न्याय के लिए लड़ाई करती नजर आने वाली है। वहीं इस बार उनकी राजनीति का बुरा असर उनके बच्चों पर भी देखने को मिलेगा। इस बीच सोशल मीडिया पर मोस्ट पॉपुलर पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज 'महारानी 3' से हुमा कुरैशी के कुछ डायलॉग्स तहलका मचा रहे हैं। 

महारानी 3 का ट्रेलर

हुमा कुरैशी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'महारानी 3' के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। 'महारानी 3' ट्रेलर के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। लोगों को सीरीज 'महारानी' के तीसरे सीजन का ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है। वहीं इस बीच 'महारानी 3' से हुमा कुरैशी के कुछ रोंगटे खड़े कर देने वाले डायलॉग्स वायरल हुए है, जिन्हें सुन आप भी एक्ट्रेस की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।

यहां देखें वीडियो-

महारानी 3 से हुमा कुरैशी के डायलॉग्स 

ट्रेलर में दिखाया गया है कि रानी भारती जेल में है। 'महारानी 3' के ट्रेलर में हुमा कुरैशी के डायलॉग्स ने तो जान डाल दी है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर के रिलीज होते ही हुमा कुरैशी के डायलॉग्स वायरल हो गए। हुमा कुरैशी इस ट्रेलर में तीन डायलॉग्स बोलती है। हुमा कुरैशी का पहला डायलॉग - 'बंदूक कमजोर लोग चलते हैं,समझदार लोग दिमाग चलते हैं।' हुमा कुरैशी का दूसरा डायलॉग - 'न्याय हो या बदला, एक ही बात है' हुमा कुरैशी का तीसरा डायलॉग  'चौथी फैल थे तो नाम में दम कर दिया था, अब क्या होगा हमें तो 12वीं पास कर ली है।' 

इस दिन रिलीज होगी महारानी 3

'महारानी 3' एक राजनीतिक ड्रामा सीरीज है। पहले दो सीजन में भी हुमा कुरैशी ने रानी भारती का किरदार निभाया था। इृएक बार फिर राजनीति की दुनिया में दंगल करने के लिए वापसी कर रही हैं। 'महारानी 3'आप SonyLIV पर देख सकते हैं। 'महारानी 3' 7 मार्च 2024 को रिलीज होगी। इसके अलावा अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह भी अहम रोल अदा करते दिखाई देंगे

ये भी पढ़ें:

मंच पर फूट-फूटकर रोने लगे रितेश देशमुख, चाचा का किया धन्यवाद

राहुल वैद्य-दिशा परमार ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, इस तस्वीर ने जीत लिया दि

शिल्पा शेट्टी के बॉडीगार्ड ने दिव्यांग फैन से की बदतमीजी, एक्ट्रेस के रिएक्शन ने जीता दिल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement