Friday, November 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'इसकी पैंट उतारो', जब महेश भट्ट को 4 लड़कों ने घेरा, मां को दी गाली-पिता पर उठाए सवाल, बोले- मैं चिल्लाया, मगर...

'इसकी पैंट उतारो', जब महेश भट्ट को 4 लड़कों ने घेरा, मां को दी गाली-पिता पर उठाए सवाल, बोले- मैं चिल्लाया, मगर...

महेश भट्ट बॉलीवुड के सबसे बेबाक फिल्ममेकर्स में से एक हैं, जो अन्य मुद्दों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खुलकर बात करते हैं। हाल ही में उन्होंने खुद से जुड़ा वो किस्सा भी सुनाया, जब चार लड़कों ने उनके साथ ओछी हरकत की थी।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 07, 2025 09:01 pm IST, Updated : Oct 07, 2025 09:01 pm IST
mahesh Bhatt- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@POOJAB1972 महेश भट्ट।

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट जितने ओपन अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर रहे हैं उतने ही निजी जिंदगी को लेकर भी रहे हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं और फिर भले ही ये मुद्दे उनकी निजी जिंदगी से क्यों न जुड़े हों। अपनी बेबाकी के लिए मशहूर महेश भट्ट ने अब अपनी जिंदगी से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। हाल ही में उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए एक ऐसे किस्से का जिक्र किया, जिसे याद करके आज भी उनकी रूह कांप उठती है। महेश भट्ट ने बताया कि एक बार उन्हें चार लड़कों ने घेर लिया था और मिलकर उनकी पेंट उतारने की कोशिश की थी।

महेश भट्ट संग जब लड़कों ने की ओछी हरकत

महेश भट्ट हाल ही में अपनी बेटी पूजा भट्ट के शो 'द पूजा भट्ट शो' में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें चार लड़कों ने घेर लिया था और इन लड़कों ने उनकी मां को भी गाली दी थी। महेश भट्ट बताते हैं कि इस घटना से वह बुरी तरह टूट गए थे। इन लड़कों ने उनसे उनके पिता को लेकर भी सवाल किया, जिस पर वह स्तब्ध रह गए थे।

मां को दी गाली, पिता के बारे में पूछे सवाल

इस घटना को याद करते हुए महेश भट्ट ने कहा- 'एक शाम अचानक चार बड़े लड़कों ने मुझे घेर लिया। उन लड़कों ने मुझे जोर से पकड़ा और मेरा सिर दीवार से सटा दिया। इससे मैं बुरी तरह डर गया और बस कहीं गहराई से चीख निकली की भगवान मुझे बचा लीजिए। लेकिन, भगवान तो बेपरवाह थे, वो चुप रहे। मुझे ये समझने में सालों लग गए कि भगवान नहीं होते, इंसान को ही खुद को बचाना पड़ता है। मैंने उनसे विनती की कि मुझे घर जाने दो, लेकिन उन लोगों ने मुझे चारों ओर से घेर लिया, जो बहुत डरावना था। मैंने बाहर निकलने की कोशिश की, उम्मीद कर रहा था कि कोई राहगीर आकर मुझे बचाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'

एक ने कहा- इसकी पैंट उतारो

महेश भट्ट इस बारे में बात करते हुए आगे कहते हैं- 'उनमें से एक लड़के ने कहा, इसकी पैंट उतारो। इससे पहले कि लड़का मेरी पैंट उतारने के लिए आगे बढ़ता, मैंने गिड़गिड़ाना शुरू कर दिआ। मैं चिल्लाया, पूछा- तुम सब मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हो? उन्होंने कहा- हम देखना चाहते हैं कि तुम हम में से एक हो या नहीं। क्या तुम्हारी मां तुम्हारे पिता की रखैल नहीं है? वो मुसलमान है और घटिया फिल्मों में नाचती है। फिर तुम्हारा नाम महेश क्यों है? मैं चौंक गया और फूट-फूटकर रोने लगा।'

महेश भट्ट लगाते रहे गुहार

महेश भट्ट बताते हैं कि जब उन्होंने उन बदमाशों से कहा कि वह इसकी शिकायत अपने पिता से करेंगे तो वह हसंने लगे और पूछा - तो बताओ वो कहां हैं? कहां रहते हैं? तुम सच कहोगे तो हम तुम्हें जाने देंगे। महेश भट्ट कहते हैं, 'इन सवालों ने उनके परिवार के उन जख्मों को और भी गहरा कर दिया, जिसे वह सालों से छुपा रहे थे। वह कहते हैं- मैंने हकलाते हुए जवाब दिया- मैं कसम खाता हूं, वो हमारे साथ रहते हैं। आउटडोर शूटिंग के चलते बाहर गए हैं। लेकिन, मेरी आवाज में दम नहीं था। तभी मेरे अंदर जैसे कुछ टूट गया और मैंने उनकी आंखों में आंखें डालकर जवाब दिया - मेरे पिता हमारे साथ नहीं रहते। वह अपनी दूसरी पत्नी और मां के साथ अंधेरी में रहते हैं। इसके बाद माहौल बदल गया और मुझे जाने का इशारा कर दिया।'

उस घटना ने बुरी तरह किया प्रभावित

महेश भट्ट बताते हैं कि इस घटना के बाद वह इस सोच में पड़ गए कि आखिर उन लोगों ने उन्हें क्यों जाने दिया। उन्होंने ये भी बताया कि इस घटना के बाद उनकी मां के साथ उनके रिश्ते हमेशा के लिए बदल गए, क्योंकि उनकी मां को लग रहा था कि उन्होंने अपने परिवार का राज खोलकर उनके साथ विश्वासघात किया है और फिर उनकी मां ने उन्हें उसी वक्त अपनी जिंदगी से बाहर कर दिया।

ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 19: मालती चाहर को याद आई 'माही भैया' संग पहली मुलाकात, कैप्टन कूल की तारीफ में कही ये बातें

हिजाब में दीपिका पादुकोण तो लंबी दाढ़ी में जंचे रणवीर सिंह, अबू धाबी के वीडियो में दिखा कपल का नया अवतार

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement