
'जेलर' की शानदार सफलता के बाद सुपरस्टार रजनीकांत अब नेल्सन दिलीपकुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जेलर 2' में जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। इन दिनों यह फिल्म अपनी स्टार कास्ट को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई है। जहां थलाइवर और राम्या कृष्णन अपनी भूमिकाओं को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं, वहीं सीक्वल में शिव राजकुमार और मोहनलाल सहित कई दिग्गज स्टार्स कैमियो करते दिखाई देने वाले हैं। खैर, हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि 'डाकू महाराज' एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण कैमियो करने वाले हैं। वह इस फिल्म में पुलिस की भूमिका निभाएंगे, जिसके लिए उन्हें तगड़े पैसा वसूल किए हैं।
जेलर 2 में कैमियो के लिए मिली मुंह मांगी कीमत
इंडियाग्लिट्ज की रिपोर्ट के अनुसार, बालकृष्ण 'जेलर 2' में कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। हैरानी की बात यह है कि फिल्म के मेकर्स, सन पिक्चर्स ने उन्हें एक छोटे रोल के लिए मोटी रकम देने का फैसला किया है। नंदमुरी बालकृष्ण ने 'जेलर 2' के लिए 20 दिन का शेड्यूल तय किया है। बालकृष्ण ने 50 करोड़ रुपये मांगे है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, बालकृष्ण की भूमिका कैमियो होगी। साथ ही यह भी बताया कि फिल्म में उनका किरदार पुलिस का है। यह फिल्म तमिल सिनेमा की और पैन-इंडियन हिट बन सकती है। बता दें कि सैकनिल्क की मुताबिक, 'जेलर' ने भारत में 348.55 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था.और दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई 604.5 करोड़ रुपये हुई थी।
नेल्सन दिलीपकुमार का सपना हुआ पूरा
नेल्सन ने 2023 में सिनेमाविकटन को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वह 'जेलर' में बालकृष्ण को लेना चाहते थे, लेकिन तब स्क्रिप्ट में उनका किरदार फिट नहीं हो सका। इस बार, नेल्सन ने उन्हें दर्शकों के सामने कैमियो में पेश करने की तैयार की है। 'जेलर 2' में रजनीकांत एक बार फिर 'टाइगर' मुथुवेल पंडियन के किरदार में वापसी कर रहे हैं। राम्या कृष्णन की उनकी पत्नी विजया के रोल में दिखेंगी। उनके साथ राम्या कृष्णन (विजया), मिरना मेनन, और योगी बाबू जैसे कलाकार भी अपनी भूमिकाओं को दोहरा रहे हैं। इसके अलावा, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के भी फिल्म में वापसी की संभावना है।