Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. PM Modi ने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से की बातचीत, WAVES समिट में शामिल हुए ये स्टार्स

PM Modi ने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से की बातचीत, WAVES समिट में शामिल हुए ये स्टार्स

दिसंबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के शुभारंभ की घोषणा की थी। उन्होंने क्रिएटिव इंडस्ट्री में काम करने वाले सभी लोगों से इस समिट में शामिल होने का आग्रह किया। इसी बीच पीएम ने शुक्रवार शाम को WAVES शिखर सम्मेलन सलाहकार बोर्ड की बैठक की।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 08, 2025 11:28 IST, Updated : Feb 08, 2025 12:15 IST
PM Modi
Image Source : X पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (7 फरवरी) को भारत और दुनिया के टॉप प्रोफेशनल के साथ बातचीत की जो WAVES Summit के सलाहकार बोर्ड का हिस्सा हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन, दिलजीत दोसांझ, रजनीकांत, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, चिरंजीवी, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, अनुपम खेर और एआर रहमान जैसी फिल्मी हस्तियों के साथ वर्चुअल बातचीत की। प्रधानमंत्री ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा और भी कई मशहूर बिजनेस टाइकून से बातचीत की।

पीएम मोदी ने WAVES समिट पर दी अपडेट

X (ट्विटर) पर उनकी बातचीत की झलक दिखाते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, 'मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति की दुनिया को एक साथ लाने वाले वैश्विक शिखर सम्मेलन, WAVES के सलाहकार बोर्ड की बैठक अभी-अभी संपन्न हुई। सलाहकार बोर्ड के सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों से आए बेहतरीन स्टार्स हैं, जिन्होंने न केवल इसमें अपना सपोर्ट दिखाया है, बल्कि भारत को वैश्विक मनोरंजन केंद्र बनाने के हमारे प्रयासों को और आगे बढ़ाने के कई शानदार सुझाव भी शेयर किए।' दिसंबर 2024 में, पीएम मोदी ने विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा था कि भारत को दुनिया भर में और भी ज्यादा बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही उन्होंने रचनात्मक क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं से इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया।

क्यों की गई WAVES समिट बैठक?

इस बैठक में नवाचार, वैश्विक नेतृत्व, भारत के सांस्कृतिक, तकनीकी प्रभाव और विश्व मंच पर भारत की स्थिति को बेहतर और आगे बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा हुई। WAVES शिखर सम्मेलन, जो विभिन्न क्षेत्रों के विचारशील नेताओं को एक साथ लाने के लिए जाना जाता है। उसका उद्देश्य क्रॉस-इंडस्ट्री सहयोग को बढ़ावा देना और डिजिटल-रचनात्मक अर्थव्यवस्था में भारत को आगे बढ़ाना है।

चिरंजीवी ने पीएम मोदी से किया वादा

वहीं मेगास्टार चिरंजीवी भी वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट (WAVES) के सलाहकार बोर्ड की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने अपने पोस्ट में, प्रधानमंत्री मोदी को वेव्स के सलाहकार बोर्ड में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया। चिरंजीवी ने वादा किया कि वह सब मिलकर #WAVES भारत की 'सॉफ्ट पावर' को ऊंचाइयों तक ले जाने में उनकी मदद करेंगे और भारत को वैश्विक कंटेंट निर्माण का केंद्र बनाएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement