Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राजेश खन्ना की नातिन को देख खुश हो गए फैन्स, बता दिया फ्यूचर सुपरस्टार

राजेश खन्ना की नातिन को देख खुश हो गए फैन्स, बता दिया फ्यूचर सुपरस्टार

बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना की पोती नाओमिका इन दिनों सुर्खियों में हैं। ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका हाल ही में नजर आई थीं। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 15, 2025 22:33 IST, Updated : May 15, 2025 23:29 IST
Naomika
Image Source : INSTAGRAM नाओमिका

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता राजेश खन्ना की नातिन और रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन हाल ही में मुंबई में मैडॉक फिल्म्स के कार्यालय में देखी गई हैं। वायरल हो रहे वीडियो ने उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अटकलें बढ़ा दी हैं। साथ ही नाओमिका की खूबसूरती देख पैपराजी ने भी उन्हें फ्यूचर सुपरस्टार कहा है। स्नेहजाला द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हम नाओमिका को मैडॉक ऑफिस से बाहर आते हुए देख सकते हैं। वह ब्लैक शॉर्ट स्कर्ट और धारीदार शर्ट में कूल दिख रही हैं। कार की ओर जाते समय वह पैपराजी की तरफ हाथ भी हिलाती हैं। हाल ही में नाओमिका सरन एक सार्वजनिक उपस्थिति में दिखीं और मुंबई में मैडॉक फिल्म्स की 20वीं वर्षगांठ की पार्टी में रेड कार्पेट पर चलकर सुर्खियां बटोरीं। 

दादी के साथ रेड कार्पेट पर दिखीं नाओमिका

नाओमिका के साथ इस रेड कार्पेट पर उनकी नानी अनुभवी अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया भी थीं। बता दें कि नाओमिका, रिंकी खन्ना और समीर सरन की बेटी हैं। रिंकी जो एक पूर्व अभिनेत्री हैं और राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की सबसे छोटी बेटी हैं। रिंकी ने 2003 में शादी की थी और नाओमिका का जन्म 2004 में हुआ था। उनके मौसाजी कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं, जिनकी शादी ट्विंकल खन्ना से हुई है, जिससे आरव और नितारा उनके कजिन्स बन गए हैं। हालांकि नाओमिका सोशल मीडिया पर कम ही दिखाई देती हैं, उनके इंस्टाग्राम पर सिर्फ़ 30 से ज्यादा पोस्ट हैं, लेकिन ऑनलाइन उनकी कुछ ही तस्वीरें हमेशा प्रशंसकों को चौंका देती हैं। आखिरी बार उन्होंने तब सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने 20 साल की होने पर कई तस्वीरें पोस्ट की थीं और प्रशंसक उनकी नानी से समानता को देखकर हैरान रह गए थे।

लंदन से पूरी की है पढ़ाई

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नाओमिका ने लंदन में अपनी पढ़ाई पूरी की और अपने ग्रेजुएशन के दिन की कुछ झलकियां भी फैन्स को दिखा चुकी हैं। जहां डिंपल कपाड़िया भावुक और प्राउड दिखीं। नाओमिका को ट्विंकल खन्ना और आरव भाटिया के बहुत करीब माना जाता है। अपने 18वें जन्मदिन पर ट्विंकल ने एक प्यारी सी थ्रोबैक पोस्ट की और लिखा, 'और मेरी खूबसूरत भतीजी 18 साल की हो गई! जन्मदिन मुबारक हो मेरी नाओमिका।' नाओमिका ने प्यार से इस इशारे का जवाब देते हुए लिखा, 'धन्यवाद मैसी, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।' प्रशंसकों के बीच उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में बॉलीवुड में एक और स्टार बनने की संभावना है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement