Friday, July 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विराट कोहली की जीत पर गदगद हुए ये फिल्मी सितारे, 'पुष्पाराज' के बेटे का रिएक्शन जीत लेगा दिल

विराट कोहली की जीत पर गदगद हुए ये फिल्मी सितारे, 'पुष्पाराज' के बेटे का रिएक्शन जीत लेगा दिल

आरसीबी की टीम ने मंगलवार की शाम आईपीएल का फाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया। विराट कोहली के लंबे इंतजार के बाद मिली इस जीत पर बॉलीवुड सितारे भी भावुक हो गए और खास अंदाज में बधाई दी है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 04, 2025 7:44 IST, Updated : Jun 04, 2025 7:44 IST
RCB
Image Source : INSTAGRAM आरसीबी

बीती शाम विराट कोहली के नाम रही और पूरे 18 साल बाद आईपीएल की जीत का जश्न अब थम गया है। मंगलवार को हुए आपीएल-18 के फाइनल मुकाबले में जैसे ही विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर जीत हासिल की तो सोशल मीडिया तारीफों से भर गया। विराट कोहली के करोड़ों फैन्स ने इस जीत को किसी विश्वकप की जीत की तरह सेलिब्रेट किया। फिल्मी सितारों में भी विराट कोहली की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और आरसीबी की जीत पर यहां भी जमकर जश्न देखने को मिला। सोनू सूद से लेकर रश्मिका मंदाना और रणवीर सिंह जैसे सितारों ने विराट कोहली को बधाई दी है। इतना ही नहीं 'पुष्पाराज' यानी अल्लू अर्जुन के बेटे ने तो ऐसा रिएक्शन दिया कि फैन्स खुश हो गए। 18 साल के इंतजार के बाद विराट कोहली ने आईपीएल में जीत का स्वाद चखा है और ये काफी भावुक पल रहा। विराट कोहली जीत के बाद ग्राउंड पर नम आंखों में नजर आए और अनुष्का शर्मा भी काफी भावुक दिखीं। 

इन फिल्मी सितारों ने दी जीत की बधाई

आरसीबी की जीत के बाद फिल्मी सितारों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट की जीत का स्टेटस लगाया। विराट कोहली के साथ फोटो में आरसीबी के धाकड़ खिलाड़ी रहे एबी डिबिलियर्स ने भी जीत का खास अंदाज में जश्न मनाया। इसी फोटो को रणवीर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और जीत की बधाई दी। रणवीर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'यही सबकुछ है।'  रश्मिका मंदाना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर विजेताओं को खास अंदाज में बधाई दी है। रश्मिका ने भी आरसीबी की टीम की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर लगाई जिसमें कप्तान रजत पाटीदार के साथ पूरी टीम दिख रही है। साथ ही इस तस्वीर के ऊपर रश्मिका ने लिखा, 'यहां जीत की सुगंध आ रही है।' मलयालम सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर बेसिल जोसेफ ने भी आरसीबी की धमाकेदार जीत का जश्न मनाया और अपने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की भावुक तस्वीर शेयर की। इस फोटो के साथ जोसेफ ने लिखा, 'आखिरकार 18 साल का इंतजार समाप्त हुआ।' 

अल्लू अर्जुन के बेटे का रिएक्शन जीत लेगा दिल

बीते साल 2024 में साल की सबसे बड़ सुपरहिट फिल्म देने वाले साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का बेटा भी विराट कोहली का तगड़ा फैन है। बीते रोज जैसे ही आरसीबी ने जीत दर्ज की तो अल्लू अर्जुन के लाडले की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। अल्लू अर्जुन के बेटे अयान ने विराट कोहली की जीत के बाद जमीन पर लेटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इसके बाद अपने पिता से भी विराट कोहली के लिए अपनी दीवानगी खुलकर शेयर की। अयान का ऐसा रिएक्शन देख फैन्स भी खुश हो गए। बता दें कि बीते रोज आईपीएल-18 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में पंजाब और बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने थीं। दोनों ही टीमें पहली बार आईपीएल जीतने के लिए मैदान में उतरी थीं और आखिरी समय तक मैच दोनों ही पलड़ों पर झुकता रहा। लेकिन आखिर में विराट कोहली की टीम आरसीबी की जीत हुई और 18 साल बाद विराट कोहली ने पहली बार आईपीएल में ट्रॉफी का स्वाद चखा। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement