Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद के बाद पुलिस ने दिया नोटिस तो सोनू निगम ने खड़े कर दिए हाथ, देने लगे सफाई

बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद के बाद पुलिस ने दिया नोटिस तो सोनू निगम ने खड़े कर दिए हाथ, देने लगे सफाई

बेंगलुरू पुलिस ने सोनू निगम को एक सप्ताह के भीतर जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का नोटिस भेजा है, जिसेक बाद अब मशहूर सिंगर ने अपनी सफाई दी है।

Reported By : T Raghavan, Saket Rai Edited By : Himanshi Tiwari Published : May 05, 2025 15:31 IST, Updated : May 05, 2025 15:57 IST
Sonu Nigam
Image Source : INSTAGRAM सोनू निगम

कन्नड़ गानों पर कथित विवादित टिप्पणी को लेकर गायक सोनू निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद वे कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं। अवलाहल्ली पुलिस ने सिंगर को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। कथित तौर पर यह नोटिस व्हाट्सएप के जरिए भेजा गया था। जांच के तौर पर पुलिस उन वीडियो क्लिप की जांच कर रही है जिसे लेकर विवाद हो रहा है। अधिकारियों ने इन वीडियो के साथ-साथ इवेंट आयोजकों से रॉ फुटेज भी ली है। वीडियो और ऑडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि के लिए इसे फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) भेजा गया है। इसी बीच, अब सिंगर सोनू निगम ने बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर अपनी सफाई देते हुए ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर किया है।

सोनू निगम ने बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर तोड़ी चुप्पी

सोनू निगम ने लिखा, 'नमस्कार, मैंने भाषा, संस्कृति, संगीत, संगीतकारों, राज्य और लोगों को अभूतपूर्व प्यार दिया है, न केवल कर्नाटक में बल्कि दुनिया में कहीं भी। सच में मैंने हिंदी सहित अन्य भाषाओं के गीतों की तुलना में अपने कन्नड़ गीतों को कहीं अधिक सम्मान दिया है। सोशल मीडिया पर इसके प्रमाण के रूप में सैकड़ों वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। हालांकि, मैं कोई युवा नहीं हूं जो किसी से अपमान सहूं। मैं 51 वर्ष का हूं, अपने जीवन के दूसरे चरण में हूं और मुझे इस बात का बुरा लगा है कि मेरा बेटा जितना छोटा है, वह भाषा के नाम पर हजारों लोगों के सामने मुझे सीधे धमकाता है, वह भी कन्नड़ में जो मेरे काम के मामले में मेरी दूसरी भाषा है।' उन्होंने आगे कहा, 'उनके अपने लोग शर्मिंदा थे और उन्हें चुप रहने के लिए कह रहे थे... मैंने उनसे बहुत विनम्रता और प्यार से कहा कि शो अभी शुरू हुआ है, यह मेरा पहला गाना है और मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा, लेकिन उन्हें मुझे मेरे तय कार्यक्रम के अनुसार संगीत कार्यक्रम जारी रखने देना होगा।'

यह है बेंगलुरु कॉन्सर्ट का पूरा सच

सिंगर ने कहा, 'हर कलाकार के पास गानों की लिस्ट तैयार होती है ताकि संगीतकार और तकनीशियन तालमेल बिठा सकें, लेकिन वे हंगामा मचाने और मुझे धमकाने, परेशान करने में लगे हुए थे। मुझे बताओ कि गलती किसकी है? एक देशभक्त होने के नाते, मैं उन लोगों से घृणा करता हूं जो भाषा, जाति या धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं। खासकर पहलगाम में जो कुछ हुआ उसके बाद... मुझे उन्हें समझाना था और मैंने वहीं किया। हजारों छात्रों और शिक्षकों ने इसके लिए मेरी तारीफ की। मामला खत्म हो गया और मैंने एक घंटे से ज्यादा कन्नड़ में गाना गाया। यह सब सोशल मीडिया पर है...  मैं यह कर्नाटक के समझदार लोगों पर छोड़ता हूं कि वे तय करें कि यहां कौन दोषी है। मैं आपके फैसले को विनम्रता से स्वीकार करूंगा। मैं कर्नाटक की कानूनी एजेंसियों और पुलिस का पूरा सम्मान करता हूं और उन पर भरोसा करता हूं और मुझसे जो भी उम्मीद की जाएगी, मैं उसका पालन करूंगा। मुझे कर्नाटक से बहुत प्यार मिला है और मैं इसे हमेशा बिना किसी दुर्भावना के संजो कर रखूंगा, चाहे आपका फैसला कुछ भी हो। धन्यवाद... सोनू निगम।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement