Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मोटी हो रही हूं...फंस गई हूं', बहन का ज्ञान सुनकर तापसी पन्नू का हिल गया दिमाग

'मोटी हो रही हूं...फंस गई हूं', बहन का ज्ञान सुनकर तापसी पन्नू का हिल गया दिमाग

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू नई नवेली दुल्हन बनी हैं। हाल में ही शादी करने वाली एक्ट्रेस ने शादी की तो कोई झलक नहीं दिखाई, लेकिन अपने लिविंग रूम में हो रहे फनी डिस्कशन का वीडियो साझा किया है, जिसे देखने के बाद आप भी लोटपोट हो जाएंगे।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Apr 10, 2024 19:21 IST, Updated : Apr 10, 2024 19:21 IST
Taapsee pannu, shagun pannu- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM तापसी पन्नू और शगुन पन्नू।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और उनकी बहन शगुन पन्नू के बीच गहरी बॉन्डिंग हैं। दोनों बहनों से ज्यादा दोस्तों की तरह रहती हैं। इतना ही नहीं तापसी और शगुन एक साथ मुंबई में रहती हैं और सभी बातें शेयर करती हैं। शगुन का नाता फिल्मी दुनिया से हरगिज नहीं है, लेकिन फिर भी वो अपनी बहन के साथ कई खास मौकों पर देखी जाती हैं। शगुन भी तापसी की तरह ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल में तापसी ने अपनी बहन शगुन के साथ अपनी गहरी बॉन्डिंग की झलक एक वीडियो के जरिए दिखाई है। 

तापसी ने दिखाई 

वर्ल्ड सिबलिंग-डे के अवसर पर एक्‍ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी बहन शगुन की 'लिविंग रूम बातचीत' की एक मजेदार झलक शेयर की। तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह लिविंग रूम में बैठी हुई हैं। शगुन को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'जब हम 10 घंटे के लिए हवाई जहाज में होते हैं, अगर हम अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर रहे हैं तो हम पृथ्वी से बाहर नहीं निकल सकते, हम इसमें फंसे हुए हैं। इस तरह हम पृथ्वी पर यात्रा कर रहे हैं और हमारे पास इससे बाहर निकलने का कोई विकल्प नहीं है।'

तापीस और उनकी बहन के बीच की बातें

शगुन की गहरी बात तापसी सुनती हैं और उस पर रिएक्ट करते हुए कहती हैं, 'हम बैठे हैं' और शगुन इस पर चिल्लाते हुए कहती हैं, 'कब से बैठी हुई है यार।' तब शगुन ने कहा कि मैं यहां 32 साल से हूं। फिर तापसी से पूछा कि क्या आप उनसे भी ज्यादा समय से यहां हैं? इस पर तापसी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया, वो पूरी तरह से बहन शगुन को इग्नोर करती दिखीं। फिर शगुन ने हंसते हुए कहा कि वह खुद को फ्री महसूस नहीं कर रही हैं। उन्‍होंने यह भी कहा, 'मैं मोटी होती जा रही हूं। मैं ट्रैप्ड महसूस करती हूं। मैं धरती पर ट्रैप्ड हूं और रैप खाना चाहती हूं।'

यहां देखें वीडियो

तीपसी ने दिखाई शगुन के ज्ञान की झलक

इस वीडियो में शगुन और तापसी के सिवा एक और आवाज सुनाई दे रही है जो शगुन को एक्सरसाइज करने के लिए कह रही है। तापसी ने इस वीडियो को एक मजेदार कैप्शन दिया, 'इससे पता चलता है कि अत्यधिक ज्ञान ठीक नहीं है और फिर आगे की बातचीत कुछ ऐसी होती है। इसके साथ ही हमारी लिविंग रूम की बातचीत को खत्म करते हैं।' 

हाल में ही एक्ट्रेस ने की शादी

बता दें, हाल में ही तापसी पन्नू ने गुपचुप तरीके से अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बोए से शादी की है। वो लंबे वक्त से मैथियास के साथ रिलेशनशिप में थीं। तापसी की शादी के कुछ वीडियोज और तस्वीरें भी सामने आईं। इनमें तापसी काफी अलग अंदाज में शादी करती नजर आईं। उन्होंने शादी के लहंगे के बजाए, सलवार सूट को चुना। बात करें, एक्ट्रेस के फिल्मी सफर की तो वो आखिरी बार फिल्म 'डंकी' में नजर आईं और 'फिर आएगी हसीन दिलरुबा' में नजर आएंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement