
तमिल और तेलुगु सिनेमा के जाने-माने एक्टर श्रीकांत को सोमवार को चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें श्रीराम के नाम से भी जाना जाता है। उनकी गिरफ्तारी अब सुर्खियों में है। अभिनेता को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया है और अब उन्हें 7 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने श्रीकांत से करीब आठ घंटे की लंबी पूछताछ की, जिसके बाद अभिनेता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। श्रीकांत पर यह कार्रवाई ड्रग्स से जुड़े मामले में की गई है, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है।
ब्लड टेस्ट में हुई कोकेन के सेवन की पुष्टि
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि किलपौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए श्रीकांत के ब्लड सेंपल एकत्र किए गए थे। जिसके बाद जांच में अभिनेता के शरीर में नशीले पदार्थ की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात श्रीकांत को एग्मोर स्थित 14वें मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के आवास पर ले जाया गया और रिमांड पर लिया गया। अब अभिनेता को सात जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
प्रसाद ने श्रीकांत को ड्रग्स सप्लाई करने की बात कबूल की
श्रीकांत तब शक के घेरे में आए, जब AIADMK के पूर्व सदस्य को ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान प्रसाद ने श्रीकांत को ड्रग्स सप्लाई करने की बात भी कबूल की थी। श्रीकांत पर AIADMK से निष्कासित प्रसाद से ड्रग्स खरीदने और उसके सेवन करने का आरोप है। इसके बाद चेन्नई पुलिस ने श्रीकांत को गिरफ्तार कर लिया। वहीं जांच के दौरान ये भी पता चला है कि गिरफ्तार प्रदीप कुमार AIADMK के पूर्व पदाधिकारी प्रसाद को ड्रग्स बेच रहा था। आगे की पुलिस जांच में यह भी पता चला कि ड्रग्स बेंगलुरु में रहने वाले एक नाइजीरियाई नागरिक से खरीदी जा रही थी।
श्रीकांत ने कोई बयान जारी नहीं किया
गिरफ्तारी के बाद अब तक श्रीकांत या उनकी टीम की ओर से ड्रग से जुड़े आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बता दें, श्रीकांत तमिल और तेलुगु सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने साल 2002 में 'रोजा कूटम' से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वह कई साउथ फिल्मों में नजर आए। श्रीकांत को तमिल स्टेट फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। ऐसे में ड्रग्स केस में उनका नाम आने से उनके फैन हैरान हैं।