Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फूला चेहरा, न सिर पर बाल, ये क्या हुआ 'तुम बिन' के चॉकलेटी हीरो हिमांशु मलिक का हाल!

फूला चेहरा, न सिर पर बाल, ये क्या हुआ 'तुम बिन' के चॉकलेटी हीरो हिमांशु मलिक का हाल!

फिल्म 'तुम बिन' के हिमांशु मलिक तो आप सबको जरूर याद होंगे। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग और चार्मिंग लुक की खूब चर्चा हुई थी। लेकिन अब सालों बाद फिल्म के चार्मिंग हीरो हिमांशु मलिक का लुक देख आप सब चौंक जाएंगे।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Aug 02, 2024 8:08 IST, Updated : Aug 02, 2024 8:12 IST
Himanshu Malik- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM 'तुम बिन' के हिमांशु मलिक

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'तुम बिन' तो आप सबने जरूर देखी होगी। इस फिल्म में लव ट्राएंगल दिखाया गया था, जिसमें एक्टर प्रियांशु चटर्जी , संदली सिन्हा, राकेश बापट और हिमांशु मलिक जैसे स्टार्स नजर आए थे। ये फिल्म पर्दे पर हिट साबित हुई थी। वहीं इस फिल्म से हिमांशु मलिक अपने चॉकलेटी लुक की वजह से छा गए थे। उनकी पर्सनैलिटी देख हर कोई उन पर अपना दिल हार बैठा था। हालांकि अब आप हिमांशु मलिक को देखेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा कि ये वही हैं। क्योंकि अब वह पूरी तरह से बदल चुके हैं। 

हिमांशु मलिक को पहचान पाना हुआ मुश्किल

दरअसल, हाल ही में हिमांशु मलिक जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान स्पाॅट हुए। इस दौरान उन्हें देख हर कोई हैरान रह गया। हिमांशु मलिक का वजन अब काफी बढ़ गया है। चेहरे पर उम्र की लकीरों के साथ-साथ उनके सिर से बाल भी गायब हो चुके हैं। हिमांशु मलिक का ये लुक देख लोग हैरानी तो जता ही रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें फिल्मों में विलन बनकर आने की सलाह भी दे रहे हैं। 

हिमांशु का करियर

बता दें कि हिमांशु की बतौर एक्टर फिल्म ‘कामसूत्र : अ टेल ऑफ लव’ थी।  मीरा नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दिग्गज अदाकारा रेखा, इंदिरा वर्मा, रामोन टीकाराम और नवीन ऐंड्र्यूज थे। यह फिल्म साल 1996 रिलीज हुई थी।हालांकि इस फिल्म में हिमांशु का रोल काफी छोटा था। लेकिन जब बड़े परदे पर आए तो उनकी पर्सनैलिटी देख हर कोई उनपर फिदा हो गया। इसके बाद हिमांशु कई और फिल्मों में नजर आए लेकिन वह फेमस अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘तुम बिन’ से हुए। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इस फिल्म के गाने आज भी मशहूर हैं। ‘तुम बिन’ के हिट होने के बाद हिमांशु मलिक रातों-रात हिट हो गए थे। इसके अलावा हिमांशु 'एलओसी कारगिल', 'रक्त', 'रोग', 'यमला पहला दीवाना' जैसी फिल्मों में नजर लेकिन दर्शकों की नजरों में नहीं आ सके। वहीं साल 2000 में उन्होंन फिल्म ‘जंगल’ में काम किया। इसके साथ ही उनकी एक फिल्म एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत के साथ भी आई थी, जिसका नाम ‘ख्वाहिश’ था। इस फिल्म में हिमांशु अपने 17 किसिंग सीन्स के लिए खूब वाहवाही बटोरी लेकिन यह बॉक्स पर महाफ्लॉप फिल्म साबित हुई। इसके बाद धीरे-धीरे हिमांशु का स्टारडम फीका पड़ने लगा और वो अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement