बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा करिश्मा कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्मों या किसी रेड कार्पेट इवेंट की नहीं, बल्कि उनके पूर्व पति संजय कपूर की 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर चल रहा कानूनी विवाद है। करिश्मा और प्रिया सचदेव के बीच की लड़ाई अब जगजाहिर हो गई है और कानूनी पचड़ा बढ़ता ही जा रहा है। करिश्मा अपने बच्चों का हक मांग रही हैं तो वहीं प्रिया का दावा है कि वो ही संपत्ति की असल हकदार हैं। फिलहाल मामला कोर्ट में है और इस पर अभी फैसला आना बाकी है। वहीं दूसरी ओर करिश्मा कपूर की लव लाइफ पर भी बातें होने लगी हैं। उनके कई पुराने इंटरव्यूज काफी वायरल हो रहे हैं।
फिर सुर्खियों में करिश्मा
संजय कपूर, एक जाने-माने बिजनेसमैन थे, जिनका कुछ समय पहले दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन के बाद उनकी विशाल संपत्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद में नया मोड़ तब आया जब करिश्मा और संजय के दोनों बच्चे समायरा (20 वर्ष) और कियान (15 वर्ष) ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपने पिता की संपत्ति में कानूनी हक की मांग की। इस मामले में करिश्मा कपूर की भूमिका एक बार फिर चर्चा में आ गई है। एक समय बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली करिश्मा ने फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरीं।
करिश्मा का अफेयर और डबल डेटिंग के चर्चे
90 के दशक में जब करिश्मा का करियर बुलंदियों पर था, तब उनकी निजी जिंदगी भी कम चर्चा में नहीं रही। उन्होंने सलमान खान, आमिर खान और अजय देवगन जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया और यहीं से उनके अफेयर की खबरें भी सामने आने लगीं। खासकर अजय देवगन के साथ उन्होंने 'जिगर', 'सुहाग' और 'संग्राम' जैसी फिल्मों में काम किया, जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। इस बारे में करिश्मा ने एक इंटरव्यू में सफाई देते हुए स्टारडस्ट मैगजीन के साथ बातचीत में कहा था, 'हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। मुझे नहीं पता अजय के मन में क्या है क्योंकि उसने कभी कुछ कहा नहीं। शादी तक बात पहुंच गई है, ये सब अफवाहें हैं। मैं तो अभी खुद एक बच्ची हूं।'
जेह वाडिया से जुड़ा नाम
इसी दौर में एक और नाम करिश्मा की जिंदगी से जुड़ा, बिजनेसमैन जेह वाडिया। इस रिश्ते को लेकर भी काफी गॉसिप हुई। करिश्मा ने बताया कि जेह ने उन्हें लंदन से फोन किया और पूछा, 'ये सब क्या सुन रहा हूं? क्या इसी के लिए तुम एक्ट्रेस बनी हो?' उन्होंने कहा कि जेह सिर्फ उनका दोस्त था, लेकिन मीडिया की खबरों की वजह से वह असहज हो गई थीं। ये बातचीत भी उन्होंने स्टारडस्ट के साथ की थी।
संजय कपूर से शादी और तलाक
साल 2003 में करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की। संजय पहले भी शादी कर चुके थे और नंदिता मेहतानी से तलाक ले चुके थे। हालांकि करिश्मा और संजय की शादी भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और 2014 में तलाक की अर्जी दी गई, जो 2016 में मंजूर हो गई। शादी के 13 वर्षों में दोनों के दो बच्चे हुए, समायरा और कियान। अब यही बच्चे अपने पिता की संपत्ति में हिस्सा मांग रहे हैं। इनका आरोप है कि संजय की दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर ने वसीयत में हेरफेर कर पूरी संपत्ति पर कब्ज़ा करने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें: बचपन में ही करिश्मा कपूर और संजय कपूर आ गए थे करीब, इस तरह शुरू हुआ था रिश्ता, शादी तक छिपाई गई ये बात