Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लबुबु डॉल्स पर लट्टू हुआ बॉलीवुड, हीरोइन्स ने बैग में लटकाकर बना दिया ट्रेंड, क्या है इसकी कहानी?

लबुबु डॉल्स पर लट्टू हुआ बॉलीवुड, हीरोइन्स ने बैग में लटकाकर बना दिया ट्रेंड, क्या है इसकी कहानी?

लबुबु डॉल्स का ट्रेंड अब बॉलीवुड में भी पीक पर है। बॉलीवुड हीरोइन्स भी इन डॉल्स को अपने बैग पर लटकाए नजर आ रही हैं। आइये जानते हैं क्या है ये ट्रेंड।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jul 13, 2025 08:15 pm IST, Updated : Jul 13, 2025 08:15 pm IST
Labubu Dolls Trend- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM लबुबु ट्रेंड

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने रविवार को विंबलडन का आनंद लिया और अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में उर्वशी ने अपने बैग में लगी लबुबु डॉल्स भी दिखाईं जिनका ट्रेंड अब बॉलीवुड में पीक पर है। हाल ही में करीना कपूर से लेकर उर्वशी रौतेला तक कई फिल्मी हीरोइन्स ने इन डॉल्स का ट्रेंड ज्वाइन कर लिया है। ऐसे में कुछ फैन्स का सवाल इस ट्रेंड के बारे में भी आया है। तो आज हम जानते हैं क्या है ये लबुबु ट्रेंड और फिल्मी दुनिया की हसीनाएं कैसे इस ट्रेंड की अनाधिकारिक ब्रांड एंबेसडर बन गईं। 

क्या है लबुबु डॉल्स ट्रेंड?

बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे, शरवरी वाघ और ट्विंकल खन्ना के साथ करीना कपूर भी लबुबु डॉल्स को अपने बैग पर लटकाए नजर आईं। ऐसे में हम जानते हैं कि क्या है ये लबुबु डॉल्स। दरअसल इस डॉल को हांगकांग स्थित खिलौना ब्रांड पॉप मार्ट ने बनाया है और इसके निर्माता हैं कासिंग लुंग। चौड़ी आंखों वाली ये लाबुबु डॉल्स के चेहरों पर एक डरावनी राक्षसी मुस्कान भी दिख रही है। हालांकि ये सबसे पहले चीन में लोकप्रिय हुईं, लेकिन दुनिया भर में इनकी धूम तब शुरू हुई जब ब्लैकपिंक की लिसा को अपने डिजाइनर हैंडबैग पर एक फजी लाबूबू आकर्षण दिखाते हुए देखा गया। इसके बाद उनकी लोकप्रियता में तेजी से वृद्धि हुई। रिहाना, दुआ लीपा और अन्य अंतरराष्ट्रीय हस्तियां इस चलन में शामिल हो गईं। और पिछले कुछ महीनों में, भारत भी आधिकारिक तौर पर लाबुबु की लहर में शामिल हो गया है, अनन्या पांडे और करण जौहर ने इन रोएंदार अजीबोगरीब गुड़ियाओं को इंस्टाग्राम ग्रिड और रील्स पर अपनी जगह दी है।

फिल्मी हसीनाओं ने भी बढ़ाया ट्रेंड

अब ये ट्रेंड बॉलीवुड में भी पीक पर है। बीते दिनों करीना कपूर को भी इन डॉल्स के साथ देखा गया था। हाल ही में अनन्या पांडे और ट्विंकल खन्ना ने भी इन डॉल्स को अपने बैग्स पर लटकाया हुआ था। रविवार को उर्वशी रौतेला ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें उनके बैग पर यही डॉल्स लटक रही थी। अब ये ट्रेंड भारत में भी तेजी से बढ़ रहा है। अब देखना होगा कि ये ट्रेंड कब तक बरकरार रहता है। इन दिनों हीरोइन्स इन डॉल्स के साथ अपने बैग्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement