Wednesday, February 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कौन है सैफ अली खान के बेटे जहांगीर की नई नैनी, जिसको बचाते हुए जख्मी हुए एक्टर

कौन है सैफ अली खान के बेटे जहांगीर की नई नैनी, जिसको बचाते हुए जख्मी हुए एक्टर

सैफ अली खान पर गुरुवार की रात हमला हुआ। इस हमले में एक्टर के साथ ही उनके घर पर बेटे जहांगीर का ध्यान रखने वाली मेड भी घायल हुई। ये मेड कौन हैं और इसको बचाते हुए एक्टर कैसे घायल हुए आपको बताते हैं।

Reported By : Rajesh Kumar Written By : Jaya Dwivedie Published : Jan 17, 2025 9:08 IST, Updated : Jan 17, 2025 9:08 IST
Saif Ali Khan, Jahangir new nanny
Image Source : VIRAL BHAYANI जहांगीर की नैनी लीमा।

गुरुवार की रात सैफ अली खान के घर में अज्ञात शख्स दाखिल हो गया और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में एक्टर पर 6 बार वार किए गए और वो बुरी तरह घायल हो गए थे। इस अटैक के बाद उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान उन्हें अस्पताल लेकर गए और उनका इलाज कराया। एक्टर की सर्जरी भी की गई है, जिस दौरान ये हादसा हुआ उस वक्त सैफ के घर पर एक और शख्स घायल हुआ था। ये कोई और नहीं बल्कि उनकी मेड और एक्टर के छोटे बेटे जहांगीर की नैनी थीं, जिन्हें बचाते हुए ही एक्टर जख्मी हुए। जहांगीर की ये नई नैनी कौन हैं और इनसे जुड़ा पूरा मामला क्या है ये आपको बताते हैं। 

कौन हैं नई नैनी

सैफ अली खान के छोटे बेटे जहांगीर की नैनी का नाम अरिमिया फिलिप्स है, जिन्हें सभी लीमा कहकर बुलाते हैं। अरिमिया फिलिप्स सैफ अली खान के घर में ही रहती हैं और उनके छोटे बेटे जहांगीर का ध्यान रखती हैं। वो जहांगीर के कमरे में ही रहती हैं और वहीं सोती भी हैं। रात के दो बजे एक शख्स जहांगीर के कमरे में ही घुस आया। अरियामा फिलिप्स वहीं थीं और उन्हें अज्ञात शख्स ने पकड़ लिया। ऐसे में वो चीखने लगीं। अरियामा पर हमला हुआ और उनकी चीख सुनकर वहां सैफ अली खान पहुंचे। अभिनेता सैफ अली खान आगे बढ़कर अरियामा को बचाने लगे और इसी बीच हमलावर ने उन पर भी अटैक किया। 6 बार वार कर के उन्हें जख्मी कर दिया। एक्टर की रीढ़ की हड्डी और गले के साथ ही हाथ में गहरी छोट आईं, जिसकी सर्जरी करनी पड़ी। 

इस तरह घर में आया था शख्स

लीलावती अस्पताल में ही अरियामा का भी इलाज किया गया। ट्रीटमेंट के बाद अरियामा अपना बयान देने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचीं, जहां उन्होंने कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि घर में घुसे शख्स से उसकी नीयत पूछी गई तो उसने कहा कि उसे एक करोड़ रुपे चाहिए। अरियामा ने अपने बयान में बताया कि उसे बाथरूम के पास अचानक कोई परछाई नजर आई। उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आई होगी, लेकिन उन्हें बाद में शक हुआ तो वह आगे गई, अचानक एक 35 से 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ने महिला के ऊपर हमला कर दिया और धारदार हथियार दिखाते हुए चुप रहने के लिए कहा। इसी बीच दूसरी मेड भी आ गई। आरोपी से पूछा गया कि उसे क्या चाहिए उसने कहा कि एक करोड़ रुपए। 

इसी घर में रहते हैं सारा और इब्राहिम

इसी दौरान अगर बात की जाए सैफ अली खान जो बारहवें फ्लोर पर रहते हैं। वह भी नीचे आ गए उन्होंने जब देखा तो अज्ञात आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई हुई, जिसमें सैफ को शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर छह जगहों पर चोट लगी, जिसमें से एक नुकीला हथियार टूट कर सैफ के शरीर में भी अटक गया। इसी दौरान आरोपी को उन लोगों ने दूसरे कमरे में बंद भी कर दिया, लेकिन जब सैफ को ज्यादा चोट लगी थी तब मेड और फैमिली के बाकी स्टाफ मेंबर्स ने इब्राहिम को बुलाया इब्राहिम और सारा अली खान भी आठवीं मंजिल पर ही रहते हैं वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल ले गए।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement