Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. खत्म हुई 'गेम ऑफ थ्रोंस' के आखिरी सीजन की शूटिंग, एक्ट्रेस मेसी विलियम्स हुईं भावुक

खत्म हुई 'गेम ऑफ थ्रोंस' के आखिरी सीजन की शूटिंग, एक्ट्रेस मेसी विलियम्स हुईं भावुक

'गेम ऑफ थ्रोंस' शे जॉर्ज आर.आर मार्टिन के उपन्यास पर आधारित है जिसमें सभी आयन थ्रोन को पाना चाहते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Apr 11, 2019 03:53 pm IST, Updated : Apr 11, 2019 03:53 pm IST
 मेसी विलियम्स- India TV Hindi
 मेसी विलियम्स

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री मेसी विलियम्स ने माना कि 'गेम ऑफ थ्रोंस' की शूटिंग समाप्त करना उनके लिए एक भावुक क्षण था। 'गेम ऑफ थ्रोंस' में विलियम्स आर्या स्टार्क नामक लड़की का किरदार निभाती है। विलियम्स ने एक बयान में कहा, "इंडस्ट्री बहुत ही मुश्किल रही, लेकिन शो की शूटिंग करना शानदार रहा। शो में काम करने वाले हम सभी लोग एक परिवार की तरह हैं।" विलियम्स ने कहा, "सीजन की समाप्ती के समय हम सभी भावुक हो गए थे।"

'गेम ऑफ थ्रोंस' शे जॉर्ज आर.आर मार्टिन के उपन्यास पर आधारित है जिसमें सभी आयन थ्रोन को पाना चाहते हैं। आखिरी सीजन का पहला एपिसोड अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 14 अप्रैल को रिलीज होगा। भारत में 16 अप्रैल को स्टार वर्ल्ड पर शो का पहला एपिसोड प्रसारित होगा। 

विलियम्स ने कहा, "मैं समझती हूं कि आखिरी सीजन में महिलाओं को किरदार खुद पर निर्भर हो जाती है। जब आप शो को देखते हो तो आपको लगता है कि लोग कैसे गेम खेल रहे हैं। पांच मलिहाएं टॉप पर बने रहने की हकदार है। हमने इसी की उम्मीद की थी और यही चीज इस शो को अन्य शो से बेहतर बनाता है।"

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

Vaddi Sharaban: अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का पहला गाना हुआ रिलीज

अमिताभ बच्चन-इमरान हाशमी पहली बार साथ में मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में आएंगे नज़र, पढ़ें डिटेल्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Hollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement