Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. Doctor Strange in the Multiverse of Madness Movie review: जानिए Benedict Cumberbatch की फिल्म का पब्लिक रिएक्शन

Doctor Strange in the Multiverse of Madness Movie review: जानिए Benedict Cumberbatch की फिल्म का पब्लिक रिएक्शन

 Doctor Strange in the Multiverse of Madness Movie review: मार्वल स्टूडियोज की फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' रिलीज होने के बाद से दर्शकों का दिल जीत लिया है

Edited by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated : May 06, 2022 11:41 IST
 Doctor Strange in the Multiverse of Madness- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/UNBOXINGMOVIESWITHME  Doctor Strange in the Multiverse of Madness

Highlights

  • 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' 6 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
  • दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है।
  • उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।

Doctor Strange in the Multiverse of Madness Movie review: मार्वल स्टूडियोज की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' आज यानी 6 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जा रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' एक ऐसी फिल्म है जिसका हर सिनेमाप्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहा था। 

यह किसी भी हॉलीवुड रिलीज के लिए इस तरह की पहली एडवांस बुकिंग है। फिल्म रिलिज होने के साथ ही दर्शक टिकट बुक करने के लिए दौड़ रहे हैं। 

इस बीच, मार्वल स्टूडियोज की फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' रिलीज होने के बाद से दर्शकों का दिल जीत लिया है और उनको यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। 

 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' फिल्म रिलीज हो गई है और उसे शानदार रिएक्शन भी मिल रहे हैं। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई।

देखें रिएक्शन - 

 

 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement