Saturday, April 27, 2024
Advertisement

अलका याज्ञनिक, कुमार शानू, हिमेश रेशमिया का एल्बम 'सुपर सितारा' 25 अगस्त को होगा रिलीज

'सुपर सितारा' एल्बम के बोल समीर अंजान ने लिखे हैं। दिग्गज गीतकार ने 'हम हैं राही प्यार के', 'कुछ कुछ होता है', 'बेटा', 'साजन', 'कुली नंबर 1', 'राजा हिंदुस्तानी', 'धड़कन' , 'कभी खुशी कभी गम', और 'देवदास', जैसी फिल्मों में 90 के दशक के सुपरहिट गाने दिए हैं।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: August 25, 2021 12:53 IST
music- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM- @REALHIMESH 'सुपर सितारा' 25 अगस्त को होगा रिलीज

मुंबई: 90 के दशक की सबसे बड़ी बॉलीवुड सिंगर्स अलका याग्निक और कुमार शानू हिमेश रेशमिया 'सुपर सितारा' एल्बम के लिए एक साथ आए हैं। 'सुपर सितारा' का पहला गाना 'हमसफर' 25 अगस्त को रिलीज होगा। हिमेश ने अपने सोशल मीडिया पर अलका याग्निक और कुमार शानू का 'हमनावा हमसफर' गाते हुए एक टीजर वीडियो पोस्ट किया।

'सुपर सितारा' एल्बम के बोल समीर अंजान ने लिखे हैं। दिग्गज गीतकार ने 'हम हैं राही प्यार के', 'कुछ कुछ होता है', 'बेटा', 'साजन', 'कुली नंबर 1', 'राजा हिंदुस्तानी', 'धड़कन' , 'कभी खुशी कभी गम', और 'देवदास', जैसी फिल्मों में 90 के दशक के सुपरहिट गाने दिए हैं।

अर्जुन कपूर ने कहा- मैं कोई हाइप्ड डेब्यूटेंट नहीं, 'इश्कजादे' ने बदली मेरी जिंदगी

हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, "हिमेश रेशमिया की धुनों ने आपको बैक टू बैक 3 ब्लॉकबस्टर एल्बम सुरूर 2021, मूड्स विद मेलोडीज और हिमेश के दिल से दिए हैं। अब हम अपना अगला एल्बम पेश करते हैं जिसमें संगीत की दुनिया के दिग्गज शामिल हैं। इसे कहते हैं 'सुपर सितारा' जिसके पहले गाने में कुमार शानू, अलका याज्ञनिक और समीर अंजान होंगे और 90 के दशक की पुरानी यादों को वापस लाएंगे। यह पहले गाने 'हमनावा हमसफर' का एक बहुत ही स्पष्ट टीजर है जो कल 25 अगस्त को रिलीज होगा ।"

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खूबसूरत कविता 'शेरशाह की दास्तान' के साथ कैप्टन विक्रम बत्रा को दी श्रद्धांजलि

इनपुट- आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement