Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग खूबसूरत अंदाज में मनाई शादी की पहली सालगिरह, देखें तस्वीरें

नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग खूबसूरत अंदाज में मनाई शादी की पहली सालगिरह, देखें तस्वीरें

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत के साथ शादी की पहली सालगिरह उदयपुर में सेलिब्रेट की। देखें तस्वीरें

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 25, 2021 01:09 pm IST, Updated : Oct 25, 2021 01:33 pm IST
Neha Kakkar celebrated her first wedding anniversary with her husband Rohanpreet Singh see photos- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM.NEHAKAKKAR Neha Kakkar celebrated her first wedding anniversary with her husband Rohanpreet Singh see photos

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने बीते साल रोहनप्रीत सिंह के साथ 24 अक्टूबर 2020 को शादी करके हर किसी को चौंका दिया था। नेहा और रोहन की शादी को अब एक साल पूरा हो गया है। इस खास मौके को इस कपल ने उदयपुर में सेलिब्रेट किया।  नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की। इसके साथ ही फैंस को शुक्रिया कहा। 

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति रोहनप्रीत के साथ कई तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह उदयपुर की लेक के बीचोंबीच एक नाव में बैठें कर सूर्यास्त का मजा ले रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'और शादी की सालगिरह कुछ इस तरह से सेलिब्रेट की। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमें विशेष महसूस कराया। आपका आशीर्वाद, पोस्ट, कहानियां, आपके टेक्स्ट मैसेज, कॉल और सभी प्यार ने हमें वास्तव में खुश कर दिया।'

Bunty Aur Babli 2 Trailer: धमाकेदार है असली और नकली बंटी और बबली की ये जंग, देखें ट्रेलर 

इन तस्वीरों नें नेहा कक्कड़ बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने पिंक कलर का अनारकली सूट कैरी किया। जिसके साथ नेहा ने टाइम मेकअप, पिंक कलर की लिपस्टिक के साथ लोअर मेसी बन बनाया हुआ था, जिसमें मोगरे के फूल लगाए हुए थे। वहीं ज्लैवरी में नेहा ने खूबसूरत नेकपीस के साथ हाथों को लाल रंग की चूड़ियां पहनी हुई थीं। इस लुक में नेहा बेहद खूबसूरत लग रही थी। 

वहीं रोहनप्रीत के लुक की बात करें तो उन्होंने डेनिम कुर्ता-पैंट के साथ नेहा के आउटफिट्स से मैच कराते हुए पिंक कलर की पगड़ी लगाई हुई थी। 

फैंस को यह जोड़ी काफी पसंद आ रही हैं। वह हार्ट इमोजी बनाते हुए नजर आ रहे हैं। 

वहीं शादी की सालगिरह के मौके पर रोहनप्रीत ने नेहा के लिए एक स्पेशल पोस्ट डाला था, जिसमें उन्होंने नेहा संग कुछ तस्वीरें शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पिछले एक साल में मेरा जीवन... हमें सालगिरह मुबारक, शुक्र है। कुछ सबसे खूबसूरत और स्थायी यादें जो मुझे अपने जीवन के सबसे कीमती व्यक्ति और प्यार के साथ जीने को मिली हैं।'

रोहन ने आगे लिखा, 'नेहा कक्कड़ तुम मेरे सब कुछ हो। सच्ची, नेहू का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता। पिछला एक साल मेरे लिए बहुत खास रहा है। ये साल मेरे लिए पलक झपकते ही बीत गया। मुझे सच में विश्वास नहीं हो रहा है एक साल हो भी गया। मैं मां- पापा, टोनी भाई, सोनू दीदी, जीजू भाभी और परिवार के हर एक सदस्य का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे अपनाया। मैं सभी फैन्स का भी शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने हमें प्यार दिया।'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement