Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Munna Badnaam Hua Song Launch Highlights: सलमान खान ने फैन्स को दिया साल का सबसे बेहतरीन गाना

Munna Badnaam Hua Song Launch Highlights: सलमान खान ने फैन्स को दिया साल का सबसे बेहतरीन गाना

सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' का गाना 'मुन्ना बदनाम हुआ' लॉन्च हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 30, 2019 21:51 IST
munna badnaam hua song launch- India TV Hindi
मुन्ना बदनाम हुआ गाने का लॉन्च।

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, साईं मांजरेकर और सुदीप किच्चा अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। आज फिल्म का गाना 'मुन्ना बदनाम हुआ' का वीडियो रिलीज हो गया है। गाने का प्रीमियर इवेंट रखा गया था। जहां गाने को लॉन्च किया गया। गाने में सलमान खान और प्रभुदेवा की जुगलबंदी नजर आई साथ ही वरीना हुसैन ठुमके लगाती नजर आई। गाने का टीज़र रिलीज हो चुका है। गाने को लेकर सभी का इंतजार खत्म हो गया है।। दबंग 3 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

Munna Badnaam Hua Song Launch Live Updates: सलमान खान ने दिया फैन्स को साल का सबसे बेहतरीन गाना

Auto Refresh
Refresh
  • 9:43 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    साईं मांजरेकर दबंग 3 को लेकर हैं एक्साइटिड

    जब साईं मांजरेकर से दबंग 3 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-मैं दबंग 3 की शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटिड थीं। फिल्म को रिलीज होने में 20 दिन बचे हैं और वह बहुत नर्वस हैं।

  • 9:35 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    दबंग 3 की पूरी स्टार कास्ट पहुंची स्टेज पर

    'दबंग 3' की स्टार कास्ट, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर सभी पहुंचे स्टेज पर।

  • 9:27 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सलमान खान ने लॉन्च किया 'मुन्ना बदनाम हुआ' गाना

    सलमान खान ने 'मुन्ना बदनाम हुआ' गाना लॉन्च किया। गाने में सलमान खान वरीना हुसैन के साथ ठुमके लगाते नजर आए हैं।

  • 9:20 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सलमान खान ने 'मुन्ना बदनाम हुआ' पर किया परफार्म

    सलमान खान ने स्टेज पर 'मुन्ना बदनाम हुआ' गाने पर किया परफार्म। स्टेज पर सलमान खान के साथ प्रभुदेवा भी स्टेज पर हैं।

  • 9:14 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    ममता शर्मा, कमाल खान और साजिद खान ने गाया 'मुन्ना बदनाम हुआ' गाना

    'मुन्ना बदनाम हुआ' गाना ममता शर्मा, कमाल खान और बादशाह ने गाया है। इस गाने पर साजिद, कमाल और ममता ने किया परफार्म।

  • 9:09 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    मुस्कान और साजिद-वाजिद ने गाया आवारा गाना

    साजिद खान की बेटी मुस्कान 'दबंग 3' से सिंगिग में डेब्यू कर चुकी हैं। उन्होंने दबंग 3 का गाना आवारा सलमान अली के साथ गाया है।

  • 9:03 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सलमान खान ने मारी स्टेज पर एंट्री

    'मुन्ना बदनाम हुआ' के लॉन्च इवेंट पर सलमान खान एंट्री कर चुके हैं। वह पायल देव और साजिद खान के साथ स्टेज पर गाना गा रहे हैं।

  • 9:00 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    साजिद और पायल देव ने यूं करके पर किया परफार्म

    साजिद खान और 'यूं करके' की सिंगर पायल देव ने गाने के लॉन्च पर किया परफार्म।

  • 8:54 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    'दबंग 3' के म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद कर रहे हैं परफार्म

    'दबंग 3' के म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद ने स्टेज पर गाए गाने।

  • 8:49 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    मुन्ना बदनाम गाने का लॉन्च ट्रेलर के साथ हुआ शुरू

    सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के गाने मुन्ना बदनाम हुआ का म्यूजिक लॉन्च ट्रेलर के साथ शुरू हो गया है।

  • 8:23 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    वरीना हुसैन भी पहुंची गाने के लॉन्च इवेंट पर

    ब्लैक कलर की ड्रेस में वरीना हुसैन भी सॉन्ग लॉन्च पर पहुंच चुकी हैं।

    warina hussain

    वरीना हुसैन

  • 8:17 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    'मुन्ना बदनाम हुआ' के लॉन्च इवेंट पर पहुंचे प्रभुदेवा

    मुन्ना बदनाम हुआ गाने के लॉन्च इवेंट पर दबंग 3 के डायरेक्टर प्रभुदेवा पहुंच गए हैं। गाने में सलमान खान और प्रभुदेवा की जुगलबंदी देखने को मिलेगी।

    Prabhu deva

    प्रभुदेवा

  • 8:11 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    गाने के लॉन्च के लिए स्टेज है तैयार

    सलमान खान फिल्म्स ने गाने के लॉन्च इवेंट से पहले स्टेज की फोटोज शेयर की हैं।

  • 8:10 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सलमान खान ने मुन्ना बदनाम हुआ का टीज़र किया शेयर

    आज दबंग 3 का गाना 'मुन्ना बदनाम हुआ' रिलीज होने जा रहा है। गाने के रिलीज से पहले सलमान खान ने टीज़र शेयर किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement