Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. सपना चौधरी ने सावन के मौके पर 'भोले का स्वैग' गाने में किया धांसू डांस, वीडियो देखते ही आप भी लगेंगे झूमने

सपना चौधरी ने सावन के मौके पर 'भोले का स्वैग' गाने में किया धांसू डांस, वीडियो देखते ही आप भी लगेंगे झूमने

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने  'भोले का स्वैग (Bhole Ka Swag)' को मशहूर सिंगर जॉनी सूफी ने गाया है। 'भोले का स्वैग' गाने का म्यूजिक और लीरिक्स ऐसा है कि यह किसी को भी नाचने पर मजबूर कर सकता है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jul 16, 2019 07:10 pm IST, Updated : Jul 16, 2019 07:10 pm IST
sapna choudhary dance on bhole ka swag video viral sawan 2019- India TV Hindi
sapna choudhary dance on bhole ka swag video viral sawan 2019

Sawan 2019: हरियाणवीं सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने बेबाक बोलने के साथ-साथ फैशन सेंस के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।  सावन का माह शुरु होने वाला है। ऐसे में सपना चौधरी कैसे पीछे रह सकती है। जहां चारों ओर बम भोले-बम भोले के नारे गूंज रहे है। वैसे में ही सपना चौधरी ने भी कांवड़ियों के लिए एक दमदार गाना गाया है। जो कि काफी वायरल हो रहा है। 'भोले का स्वैग' नाम से यह गाना रिलीज होते ही आतंक मचा रखा है। इस वीडियों में सपना चौधरी काफी कूल अंदाज में नजर आ रही हैं।

सपना चौधरी इस गाने में एक दम बिंदास गाते हुए नजर आ रही है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने  'भोले का स्वैग (Bhole Ka Swag)' को मशहूर सिंगर जॉनी सूफी ने गाया है। 'भोले का स्वैग' गाने का म्यूजिक और लीरिक्स ऐसा है कि यह किसी को भी नाचने पर मजबूर कर सकता है।

इस वीडियो में सपना चौधरी के लुक की बात करें तो वह गोल्डन और ब्लैक ड्रेस  में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। फिर देर किस बात की देखें ये सावन में दमदार वीडियो और सपना चौधरी के साथ आप भी भोले में रम जाए।

ये भी पढ़ें-

'साकी साकी' गाने में हिमांश कोहली ने इग्नोर की EX नेहा कक्कड़ की आवाज, सिर्फ तुलसी कुमार की तारीफ की

O SAKI SAKI में दिखा नोरा फतेही का दिलकश अंदाज, तोड़ सकता है 'दिलबर' का रिकॉर्ड

साकी साकी' गाने के रीक्रिएशन ने नाराज हुईं कोएना मित्रा, आज रिलीज होना है गाना

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Music से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement