Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. हंसी का महामिलन! 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नवजोत सिंह सिद्धू ने की खटैक वाली वापसी, अर्चना पूरन सिंह को आ गया चक्कर

हंसी का महामिलन! 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नवजोत सिंह सिद्धू ने की खटैक वाली वापसी, अर्चना पूरन सिंह को आ गया चक्कर

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में सालों बाद नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी होने जा रही है। लंबे समय से उनकी जगह पर अर्चना पूरन सिंह नजर आया करती थीं। ये अपडेट किसी और ने नहीं बल्कि कपिल शर्मा ने साझा की है। इसके साथ ही अर्चना पूरन सिंह का रिएक्शन भी दिखाया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 09, 2025 12:17 pm IST, Updated : Jun 09, 2025 12:17 pm IST
Navjot Singh Sidhu, Archana Puran Singh, kapil sharma- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू।

अगर आप सोच रहे थे कि हंसी के असली बादशाह और महारानी कब फिर एक ही मंच पर साथ नजर आएंगे, तो आपका इंतजार खत्म हो चुका है। जी हां, नेटफ्लिक्स ने महामिलन करा दिया है। नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है और इस बार की वापसी है ट्रिपल तड़के के साथ। कपिल शर्मा,  नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह की तिकड़ी लौट फिर एक साथ लौट आई है। इस पर टीवी नहीं बल्कि ओटीटी के पर्दे पर इनका स्वैग देखने को मिलेगा। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 3 का धमाकेदार आगाज अब जल्द ही होने वाला है। 21 जून से आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे।

सिंहासन पर दो बादशाह!

पहले जहां अर्चना पूरन सिंह अकेले ही सिंहासन की मालकिन थीं, अब उनके बगल में फिर से नवजोत सिंह सिद्धू की शायराना वापसी हो रही है। वही ठहाके, वही तालियों की गूंज और वही दार्शनिक अंदाज में लिपटी चुटकियां, सब कुछ वैसा ही, लेकिन अब नेटफ्लिक्स के स्टेज पर ये देखने को मिलेगा। कपिल शर्मा ने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा, 'हमने वादा किया था कि हर फनीवार हमारा परिवार बड़ा होग और इस बार सिद्धू पाजी को वापस लाकर वो वादा पूरा कर दिया। अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू पाजी एक साथ? मतलब दो गुना हंसी, दो गुना मस्ती! महल तैयार है...अब ट्रिपल डोज ऑफ हंसी के लिए तैयार रहिए!'

यहां देखें वीडियो

घर वापसी के मूड में सिद्धू

अपने चिर-परिचित अंदाज में सिद्धू बोलते नजर आ रहे हैं, 'इस शो पर लौटना मेरे लिए घर लौटने जैसा है। यह एक होम रन है! इतने सारे प्रशंसकों ने हमें फिर से साथ देखने की मांग की थी और अब हम लौटे हैं, लोगों की मुस्कान के लिए। ये शो सिर्फ हंसी नहीं, बल्कि इंसानियत के लिए एक तोहफा है। एक मुस्कान के लिए आपका एक पैसा नहीं जाता, लेकिन उसका असर लाखों डॉलर का होता है।' 

शो में नजर आएंगे ये सितारे भी

कपिल और सिद्धू-अर्चना की क्लासिक केमिस्ट्री को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कई और कॉमेडी के दिग्गज भी जुड़ रहे हैं। इस बार शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा के साथ कई और सितारे नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स पर आने के साथ शो की पहुंच अब भारत ही नहीं, दुनिया भर के दर्शकों तक हो गई है और जब सिद्धू की शायरी, अर्चना की हंसी और कपिल की पंचलाइन एक साथ इंटरनेट पर धमाका तय है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement