Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. कर दिया कन्फर्म! तलाक के 4 साल बाद फिर प्यार में एक्ट्रेस? रूमर्ड BF के साथ शेयर की फोटो, लिखा- 'नई शुरुआत'

कर दिया कन्फर्म! तलाक के 4 साल बाद फिर प्यार में एक्ट्रेस? रूमर्ड BF के साथ शेयर की फोटो, लिखा- 'नई शुरुआत'

समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य एक समय पर साउथ सिनेमा के पावर कपल माने जाते थे। लेकिन, शादी के 4 साल बाद दोनों अचानक अलग हो गए। समांथा से अलग होने के बाद नागा ने शोभिता धुलिपाल से शादी भी कर ली। ऐसे में अब हर किसी की नजर समांथा पर टिकी है।

Written By: Priya Shukla
Published : May 08, 2025 07:14 am IST, Updated : May 08, 2025 07:14 am IST
Samantha Ruth Prabhu- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM एक्ट्रेस ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की फोटो

समांथा रुथ प्रभु एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ समय से चर्चा है कि समांथा सिटाडेल: हनी बनी के निर्देशक राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं। मगर समांथा ने अब तक इन खबरों पर चुप्पी साध रखी है। इन अटकलों के बीच, समांथा ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसने एक बार फिर उनके और राज निदिमोरू की नजदीकियों के चर्चे शुरू हो गए हैं। इन तस्वीरों में एक चीज जिसने सबका ध्यान खींचा, वह थी राज की मौजूदगी। इन फोटोज के जरिए सामंथा ने अपने फैंस को 'नई शुरुआत' के भी संकेत दिए हैं।

समांथा ने 'नई शुरुआत'

समांथा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से कुछ में वह अकेली नजर आ रही हैं। कुछ में अपनी टीम के साथ तो कुछ में राज भी उनके साथ नजर आए। फोटोज शेयर करते हुए समांथा ने कैप्शन में लिखा- 'यह एक लंबी यात्रा रही है, लेकिन हम यहां हैं मजबूत। नई शुरुआत।' इसी के साथ उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'शुभम' का हैशटैग इस्तेमाल किया, जो 9 मई को रिलीज हो रही है। समांथा अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

समांथा के साथ दिखे प्रोड्यूसर राज निदिमोरू

समांथा ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें से दो में राज भी नजर आए। एक में वह समांथा के पेट डॉग के साथ दिखे तो एक में समांथा उनके साथ सेल्फी क्लिक करती दिखीं। कई ने फोटोज में राज की उपस्थिति देखकर उनसे फ्यूचर प्लान को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया तो कुछ का कहना है कि एक्ट्रेस ने ये हिंट दे दिया है कि वह भी मूव ऑन कर चुकी हैं। कुछ यूजर्स ने तो एक्ट्रेस से दूसरी शादी को लेकर सवाल करने भी शुरू कर दिए।

Samantha Ruth Prabhu

Image Source : INSTAGRAM
राज निदिमोरू के साथ समांथा ने शेयर कीं फोटोज

नागा चैतन्य से 4 साल में अलग हो गईं समांथा

समांथा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं। अभिनेत्री ने साल 2017 में अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की थी। एक समय पर दोनों इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते थे। लेकिन, 2021 में दोनों ने तलाक का ऐलान करके अपने फैंस को हैरान कर दिया। समांथा से तलाक के बाद नागा चैतन्य 2024 में अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला के साथ शादी के बंधन में बंध गए। वहीं समांथा ने अब तक अपनी लव लाइफ से पर्दा नहीं उठाया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement