Sunday, July 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. वो कॉमेडी-थ्रिलर, जिसे देख कभी उलझेगा दिमाग तो कभी हंस-हंसकर हो जाएंगे लोट-पोट, IMDb पर मिली है 7.5 रेटिंग

वो कॉमेडी-थ्रिलर, जिसे देख कभी उलझेगा दिमाग तो कभी हंस-हंसकर हो जाएंगे लोट-पोट, IMDb पर मिली है 7.5 रेटिंग

तमिल अभिनेता विजय सेतुपति और रुक्मिणी वसंत अभिनीत फिल्म 'ऐस' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। आगे पढ़ें और जानें कि आप इस रोमांटिक क्राइम कॉमेडी फिल्म को ऑनलाइन कब और कहां देख सकते हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 15, 2025 23:31 IST, Updated : Jun 15, 2025 23:31 IST
vijay sethupathi
Image Source : INSTAGRAM ओटीटी पर रिलीज हुई Ace

तमिल अभिनेता विजय सेतुपति अब सिर्फ साउथ ही नहीं हिंदी भाषी दर्शकों के भी फेवरेट बन चुके हैं। अभिनेता की फिल्में पूरे देश में पसंद की जाती हैं। अभिनेता पिछले कुछ दिनों से एक्शन, कॉमेडी-ड्रामा 'Ace' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब विजय सेतुपति और रुक्मिणी वसंत स्टारर फिल्म 'ऐस', जिसने 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, अब डिजिटल स्क्रीन पर भी आ गई है। पी. अरुमुगाकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित इस रोमांटिक क्राइम कॉमेडी फिल्म में हुसारी अकील, बीएस अविनाश, योगी बाबू, विजय सेतुपति और रुक्मिणी वसंत मुख्य भूमिकाओं में हैं।

कब और कहां देखें Ace?

विजय सेतुपति स्टारर तमिल भाषा की यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक विदेश में एक नई जिंदगी शुरू करना चाहता है और एक साहसी डकैती में शामिल हो जाता है। उसके इस एक कदम से उसकी पूरी जिंदगी उलट-पुलट हो जाती है और वह एक ऐसी दुनिया में चला जाता है, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी। जो लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, वे अब इसे अपने डिजिटल स्क्रीन पर देख सकते हैं। यह फिल्म 14 जून, 2025 को ही ओटीटी स्क्रीन पर दस्तक दे चुकी है। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ये फिल्म उपलब्ध है।

विजय सेतुपति ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

विजय सेतुपति ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को Ace की ओटीटी रिलीज की जानकारी दी, जिसने उनके फैंस को बेहद खुश कर दिया है। अभिनेता ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी हालिया फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान किया और लिखा- 'उच्च दांव, उच्च रोमांच। देखें #Ace, अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।'

Ace का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, क्राइम थ्रिलर फिल्म ने दुनियाभर में कुल 2.66 करोड़ रुपये कमाए हैं। आलोचकों ने इस फिल्म को IMDb पर 10 में से कुल 7.5 स्टार दिए हैं। 

विजय सेतुपति के हालिया प्रोजेक्ट

विजय सेतुपति की हालिया फिल्मों की बात करें तो वह आखिरी बार निथिलन समिनाथन द्वारा निर्देशित 'महाराजा' में अनुराग कश्यप और ममता मोहनदास के साथ मुख्य भूमिकाओं में देखा गया था। अब वह किशोर पांडुरंग बेलेकर की कॉमेडी फिल्म 'गांधी टॉक्स' में अदिति राव हैदरी और महेश मांजरेकर के साथ महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। दूसरी ओर, रुक्मिणी वसंत को आखिरी बार नार्थन की 'भैरथी रानागल' में देखा गया था, जिसमें शिवराजकुमार और राहुल बोस मुख्य भूमिकाओं में थे। वह अगली बार गौतम तिन्ननुरी की 'किंगडम' में विजय देवरकोंडा और भाग्यश्री बोरसे के साथ मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement