Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. Bigg Boss Tamil 9: ओटीटी पर कब और कहां देख पाएंगे 'बिग बॉस तमिल 9', विजय सेतुपति ने दी खुशखबरी

Bigg Boss Tamil 9: ओटीटी पर कब और कहां देख पाएंगे 'बिग बॉस तमिल 9', विजय सेतुपति ने दी खुशखबरी

विजय सेतुपति का शो बिग बॉस तमिल अपने 9वें सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। लोग इस सीजन के लिए काफी एक्साइटेड हैं, आइए जानें इस शो को ओटीटी पर कब और कहां देखा जा सकता है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 15, 2025 06:00 am IST, Updated : Sep 15, 2025 06:00 am IST
vijay sethupathi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JIOHOTSTARTAMIL विजय सेतुपति

विजय सेतुपति का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस तमिल अपने नए सीजन के साथ जल्द ही दस्तक देने के लिए तैयार है। शो की अनाउंसमेंट के बाद से ही इसके फैंस काफी एक्साइटेड हैं और ओटीटी-टीवी पर शो के ऑन एयर होने का इंतजार कर रहे हैं। बिग बॉस का ये 9वां सीजन होने वाला है जो कि अपने पिछले 8 सीजन से थोड़ा अलग होगा। बिग बॉस तमिल का सीजन 9 जल्द ही शुरू होगा और विजय सेतुपति इस रियलिटी टीवी शो के होस्ट के रूप में वापसी करेंगे। उन्होंने शो के सीजन 8 में कमल हासन की जगह ली थी। अब सवाल है कि आप 'बिग बॉस तमिल 9' को कब और कहां देख सकते हैं।

बिग बॉस तमिल 9 कब और कहां देख

बिग बॉस तमिल सीज़न 9 का प्रीमियर 5 अक्टूबर, 2025 को होने वाला है। यह शो जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा और विजय टीवी पर भी प्रसारित किया जाएगा, जिससे प्रशंसकों के पास सभी एक्शन देखने के लिए कई प्लेटफॉर्म उपलब्ध होंगे। सीजन 8 में अपनी सफल शुरुआत के बाद यह सीजन विजय सेतुपति के लिए लगातार दूसरी बार होस्ट के रूप में है। जियोहॉटस्टार तमिल ने अपने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की है।

बिग बॉस तमिल 9 होस्ट करेंगे विजय सेतुपति

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'आप देखकर ही समझ जायेंगे। बिग बॉस तमिल सीजन 9, ग्रैंड लॉन्च 5 अक्टूबर से)।' प्रोमो पोस्टर में विजय मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं और कांच के बैकग्राउंड के आगे अपनी बाहें फैलाए खड़े हैं जो इस सीजन की थीम की ओर इशारा करता है। जियो हॉटस्टार के अलावा, बिग बॉस तमिल को विजय टेलीविजन पर भी देखा जा सकता है। शो के समय की घोषणा अभी बाकी है।

बिग बॉस तमिल के बारे में

बिग बॉस तमिल का प्रीमियर 2017 में कमल हासन ने होस्ट के रूप में पहले सात सीजन तक संभाला था। 2024 में सुपरस्टार कमल के शो छोड़ने के बाद, विजय सेतुपति ने सीजन 8 में रियलिटी टीवी शो के होस्ट की कमान संभाली। अब तक बिग बॉस तमिल को 8 विजेता मिल चुके हैं, जिसमें आरव, ऋत्विका, मुगेन राव, आरी अर्जुनन, राजू जयमोहन, मोहम्मद अजीम, अर्चना रविचंद्रन और मुथुकुमारन जगथीसन के नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें-

'महाराजा' का ये सीन शूट करते हुए रो पड़े थे विजय सेतुपति, सुपरस्टार ने किया खुलासा, दिल पर पत्थर रख सुनाया किस्सा

कौन हैं विजय सेतुपति के बेटे सूर्या? स्टार किड ने डेब्यू फिल्म से मचाई धूम, थलपति विजय ने भी दी शाबाशी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement