Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'भाबीजी घर पर हैं' की एक्ट्रेस सौम्या टंडन के घर लगी आग, हुईं जख्मी

'भाबीजी घर पर हैं' की एक्ट्रेस सौम्या टंडन के घर लगी आग, हुईं जख्मी

सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' की अनिता भाभी यानि सौम्या टंडन के घर आग लग गई, जिसमें वह थोड़ी घायल भी हो गईं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 22, 2019 10:10 am IST, Updated : Feb 22, 2019 10:10 am IST
Saumya Tandon- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Saumya Tandon

सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' की अनिता भाभी यानि सौम्या टंडन के घर आग लग गई, जिसमें वह थोड़ी घायल भी हो गईं। सौम्या ने यह खबर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। सौम्या ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है।

सौम्या ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''मेरे घर में आग लग गई... इससे जो मैंने सीखा- 1. अपने बेड के पास कभी भी लिक्विड मॉसकिटो रेपलेंट रख कर न सोएं और खासकर तब जब वह खत्म हो चुका हो। 2. लूज़ कनेक्शन की चीजों को प्लग इन न करें। 3. आग बुझाने वाले यंत्र को चलाना सीखें और अपने घर में ज़रूर रखें।''

घटना के बारे में बात करते हुए सौम्या ने स्पॉटबॉय से कहा- ''प्लग में आग लगी, जिसमें मॉसकिटो रेपलेंट लगा था। शायद लिक्विड खत्म हो गया था, जिस वजह से आग लगी। हम सब सुरक्षित हैं। मां के गाल पर थोड़ा चोट है। मैं और नैनी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे इसलिए हमारी हथेलियां चोटिल हो गईं। धन्यवाद।''

सौम्या ने अपने बेटे का नाम मिरान टंडन सिंह रखा है। सौम्या ने सौरभ देवेंद्र सिंह से दिसंबर 2016 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात कॉलेज में हुई थी। कई सालों की डेटिंग के बाद उन्होंने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी।

Also Read:

Friday Big Release: मल्टी स्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' लोगों को हंसाने के लिए तैयार

मम्मी अमृता सिंह से अलग रहने के सवाल पर सारा अली खान ने दिया ये जवाब

एकता कपूर: आज़ाद ख्याल की महिला से प्यार करना आसान, लेकिन शादी करना पूरी तरह अलग

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement