Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 Written Update: माहिरा और पारस गए जेल, दोस्तों के बीच हुई अनबन

Bigg Boss 13 Written Update: माहिरा और पारस गए जेल, दोस्तों के बीच हुई अनबन

Bigg Boss 13 Written Update: बिग बॉस के घर में आज पारस और माहिरा जेल गए जहां दोनों दोस्तों के बीच लड़ाई हुई।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 15, 2019 23:57 IST
paras and mahira- India TV Hindi
पारस और माहिरा

Bigg Boss 13 Written Update: बिग बॉस के घर में आज लग्जरी टास्क को लेकर लड़ाई हुई । जिसके बाद यह टास्क रद्द कर दिया गया। घर में आज पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा जेल में गए। बिग बॉस ने भाउ को घरवालों पर तीन वीडियो बनाने के लिए कहा। इस दौरान माहिरा पर किए कमेंट को लेकर उन्हें बुरा लग गया। जिसके बाद पारस और माहिरा की जेल में लड़ाई हो गई।

Bigg Boss 13 Written Update: माहिरा और पारस गए जेल, दोस्तों के बीच हुई अनबन

Auto Refresh
Refresh
  • 11:56 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रश्मि देसाई पर देवोलीना ने किया गुस्सा

    सना ने रश्मि देसाई के कपड़े लेने और उनसे जब मर्जी बात करने पर देवोलीना उन पर गुस्सा कर रही हैं।

  • 11:45 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम ने जीता कार्य

    सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम ने कार्य को कम समय में अच्छी तरह करने के बाद जीत लिया है।

  • 11:39 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    बिग बॉस के लड़कों के बीच होगा टास्क

    बिग बॉस के लड़कों के बीच जोड़ी बनाकर टास्क होगा। टीम इस प्रकार हैं विशाल और भाउ, सिद्धार्थ शुक्ला- आसिम और अरहान-खेसारी।

  • 11:37 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    पारस ने कहा माहिरा को सॉरी

    लड़ाई के बाद पारस माहिरा को सॉरी बोलते हैं। पारस अपनी गलती मानते हैं।

  • 11:36 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    भाउ और देवोलीना कर रहे हैं माहिरा के बारे में बात

    माहिरा को लेकर किए कमेंट के बाद भाउ और देवोलीना बात कर रहे हैं। इस बीच आरती बोलने लगती हैं तो दोनों उसे शांत करा देते हैं।

  • 11:34 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    पारस से लड़ाई के बाद रोई माहिरा

    पारस और माहिरा के बीच लड़ाई के बाद माहिरा होने लगती हैं। दोनों के बीच भाउ के कमेंट को लेकर लड़ाई होती है।

  • 11:23 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    माहिरा और पारस के बीच हुई लड़ाई

    माहिरा और पारस के बीच जेल में हुई लड़ाई। भाउ के कमेंट की वजह से माहिरा को बुरा लग जाता है।

  • 11:17 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    हिंदुस्तानी भाउ ने शहनाज पर बनाई तीसरी वीडियो

    हिंदुस्तानी भाउ शहनाज के बारे में कहते हैं उन पर विश्वास नहीं करना चाहिए। वह सिर्फ दिखने में क्यूट हैं असल में वह ऐसी नहीं हैं। मौसम की तरह मत बदलो।

  • 11:16 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    बड़े होठ की छिपकली कहने से माहिरा को लगा बुरा

    हिंदुस्तानी भाउ के बड़े होठ की छिपकली कहने की वजह से माहिरा को बुरा लग जाता है। जिसके बाद वह पारस पर चिल्लाती हैं और कहती हैं तुम्हे ऐसा कहने की क्या जरुरत थी।

  • 11:14 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    हिंदुस्तानी भाउ ने माहिरा को कहा बड़े होठ वाली छिपकली

    हिंदुस्तानी भाउ ने माहिरा को बड़े होठ वाली छिपकली कहा। भाउ कहते हैं कि माहिरा लड़कों की लड़ाई में बीच में आती हैं। उन्हें समझाने के बाद भी वह सुनती नहीं है।

  • 11:12 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    हिंदुस्तानी भाउ ने पारस पर बनाया पहला वीडियो

    हिंदुस्तानी भाउ ने पारस को कन्या राशि बताया है। वह लड़कियों के पीछे रहते हैं।

  • 11:11 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    बिग बॉस ने हिंदुस्तानी भाउ को दिया 3 वीडियो बनाने का आदेश

    बिग बॉस ने हिंदुस्तानी भाउ को 3 वीडियो बनाने के लिए कहा है जिसमें वह घरवालों का हाल बताएंगे।

  • 11:08 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    पारस और माहिरा गए जेल

    घरवालों की सहमति से पारस और माहिरा को जेल भेजा गया है।

  • 11:05 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    माहिरा और पारस हुए जेल में जाने के लिए नॉमिनेट

    घरवालों ने मिलकर पारस और माहिरा को जेल में भेजने का निर्णय लिया है।

  • 10:57 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    घर के 2 सदस्य जाएंगे जेल

    बिग बॉस ने घरवालों से जेल के लिए दो सदस्य नॉमिनेट करने के लिए कहा है।

  • 10:52 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज के साथ धो रहे हैं बर्तन

    घरवाले सिद्धार्थ शुक्ला को बर्तन मांझते देखकर चौंक गए हैं। पारस कहते हैं देखो तेरा प्यार बंदे को बदल रहा है।

  • 10:51 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    नए दिन की शुरूआत गाने 'डांस मारे' से हुई

    बिग बॉस के नए दिन की शुरूआत गाने 'डांस मारे' से हो रही है।

  • 10:50 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    विशाल सिंह उड़ा रहे हैं आरती का मजाक

    सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज और विशाल मिलकर आरती सिंह का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्हें नारदमुनि कह रहे हैं।

  • 10:48 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    बिग बॉस ने घरवालों को दिया आटा

    विशाल और अरहान की वजह से घरवालों को लग्जरी बजट से सिर्फ 20 किलो आटा दिया गया है।

  • 10:46 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    टास्क पूरा ना होने की वजह से बिग बॉस ने लगाई फटकार

    लग्जरी टास्क पूरा ना होने की वजह बिग बॉस घरवालों की फटकार लगा रहे हैं। टास्क पूरा ना होने के पीछे का जिम्मेदार विशाल और अरहान हैं।

  • 10:44 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सिद्धार्थ और देवोलीना का फिर शुरू हुआ रोमांस

    टास्क खत्म होने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं। देवोलीना सिद्धार्थ के कलर लगे हुए हाथ किचन सिंक में साफ कर रही हैं।

     

  • 10:42 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    खेसारी उड़ा रहे हैं शहनाज का मजाक

    खेसारी शहनाज से कहते हैं कि ज्यादा मत खा मोटी नहीं तो फट जाएगी।

  • 10:39 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    देवोलीना और सिद्धार्थ कर रहे हैं फ्लर्ट

    टास्क के दौरान लड़ाई के बाद सिद्धार्थ और देवोलीना एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं।

  • 10:38 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    भाउ की वजह से देवोलीना को लगी चोट

    भाउ के लकड़ी का सामान तोड़ने की वजह देवोलीना को लग जाती है। जिसके बाद देवोलीना उन पर गुस्सा करती हैं।

  • 10:36 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    घर तोड़ने से विशाल और आसिम में बीच हुआ झगड़ा

    घर तोड़ने की वजह से विशाल और आसिम की लड़ाई हो गई है। दोनों ने सामान फेंका।

  • 10:33 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सना और आसिम ने किया टास्क में फेंका सारा सामान

    सना और आसिम ने टीम बी का सारा समान तोड़ और फेंक दिया है। जिसके बाद टीम ए ने भी दूसरी टीम गका सामान फेंक दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement