Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg boss 13 Written Update November 1, 2019: पारस बने घर के सबसे दोगले सदस्य, शेफाली ज़रीवाला ने सिद्धार्थ को डेट करने की बात कबूली

Bigg boss 13 Written Update November 1, 2019: पारस बने घर के सबसे दोगले सदस्य, शेफाली ज़रीवाला ने सिद्धार्थ को डेट करने की बात कबूली

Bigg boss 13 Written Update November 1, 2019: बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले ही रश्मि देसाई को लेकर तहसीन पूनावाला और शेफाली जरीवाला में बहस हुई।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 01, 2019 23:53 IST
Bigg boss 13 Written Update November 1, 2019 - India TV Hindi
Image Source : TWITTER बिग बॉस 13 में नए सदस्यों ने मिलकर घरवालों को किया रैंक

Bigg boss 13 Written Update November 1, 2019: पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' फिनाले के मिड सीजन में पहुंच चुका है। जल्द ही तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इस बीच बिग बॉस ने जब घरवालों को एक-दूसरे को अलग-अलग मुद्दों पर रैंक करने के लिए कहा तो सभी ने मिलकर रश्मि देसाई को टारगेट किया और उन्हें दोगला कहा। इस टास्क को लेकर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला और शेफाली ज़रीवाला में भी बहस हुई। हालांकि, बाद में नए सदस्यों के मुताबिक पारस छाबड़ा को घर का सबसे दोगला सदस्य घोषित किया गया।

Bigg boss 13 live Written Update November 1 2019

Auto Refresh
Refresh
  • 11:40 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    इनसिक्योर हुई माहिरा शर्मा

    रैंकिंग के बाद माहिरा शर्मा इनसिक्योर हो गई और पारस को कहा कि अब उसे ट्रेन का डिब्बा बनना छोड़ना पड़ेगा। 

  • 11:39 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    नए सदस्यों ने घरवालों को किया रैंक

    नए सदस्यों ने मिलकर घरवालों को रैंक किया। उन्होंने आरती को नंबर 1, दो पर शेफाली, तीन पर माहिरा, चार पर देवोलीना, पांच पर असीम, छह पर रश्मि, सात पर शहनाज, आठ पर सिद्धार्थ और नौ पर पारस को रखा। 

  • 11:27 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    नए सदस्यों को शहनाज गिल लगती हैं स्मार्ट

    तहसीन और शेफाली ने कहा कि शहनाज काफी एंटरटेनर और स्मार्ट है, लेकिन खेसारी को शहनाज भोली लगती है।

  • 11:25 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    नए सदस्यों ने सिद्धार्थ को बताया ईमानदार

    शेफाली ज़रीवाला को सिद्धार्थ काफी ईमानदार और स्ट्रेट फॉरवर्ड लगते हैं। तहसीन और खेसारी ने भी उनका साथ दिया।

  • 11:11 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    ज्यादातर घरवालों को रश्मि और पारस लगे लायक

     ज्यादातर घरवालों को लगता है कि रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा फिनाले तक जाने लायक हैं। 

  • 11:10 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    घर में फिर से शुरू हुई रैंकिंग

    बिग बॉस ने घरवालों को अगले पड़ाव में नहीं जाने लायक के आधार पर रैंकिंग करने को कहा। जो लायक है वो 9 नंबर से खड़ा होना शुरू होगा। 

  • 11:07 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    बिग बॉस ने घरवालों को बताई नए सदस्यों की रैंकिंग

    बिग बॉस ने घरवालों को बताया कि दोगला एट्रीब्यूट में नए सदस्यों ने पारस छाबड़ा को नंबर 1, दो पर शेफाली, तीन पर रश्मि, चार पर देवोलीना, पांच पर आरती, छह पर माहिरा, सात पर शहनाज, आठ पर सिद्धार्थ और नौ पर असीम रियाज को रखा। यहां जो नंबर 1 पर है, वो सबसे ज्यादा दोगला है। 

  • 11:02 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    नए सदस्यों ने घरवालों की रैंकिंग की

    दोगला एट्रीब्यूट पर तहसीन, खेसारी और शेफाली ने पारस को वन पर रखा, लेकिन रश्मि देसाई के नाम को लेकर तीनों के बीच बहस हुई।  

  • 10:55 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    आधे से ज्यादा घरवालों ने रश्मि को बताया दोगला

    असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, शेफाली बग्गा और आरती सिंह ने रश्मि देसाई को बताया दोगला।

  • 10:53 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शेफाली ज़रीवाला ने कबूला- सिद्धार्थ शुक्ला को कर चुकी हैं डेट

    शेफाली ज़रीवाला ने कबूल किया कि वो एक जमाने में सिद्धार्थ शुक्ला को डेट कर चुकी हैं और उन्हें रश्मि देसाई का सिद्धार्थ को लेकर बर्ताव समझ नहीं आता।

  • 10:51 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    बिग बॉस ने घरवालों को 'दोगला' एट्रीब्यूट पर रैंक करने को कहा

    बिग बॉस ने घरवालों को 'दोगला' एट्रीब्यूट पर एक-दूसरे को रैंक करने को कहा। 

  • 10:50 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स का हुआ आमना-सामना

    पहली बार सीक्रेट रूम में तहसीन पूनावाला, खेसारी लाल यादव और शेफाली ज़रीवाला का आमना-सामना हुआ। बिग बॉस ने उन्हें घरवालों को रैंक करने का आदेश दिया।

  • 10:48 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शहनाज और रश्मि के बीच हुआ हंसी-मजाक

    शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हंसी-मजाक हुआ। शहनाज ने फिर अपनी इंग्लिश से सिद्धार्थ को खूब हंसाया।

  • 10:46 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शेफाली को लेकर टीम वालों को है पूरा शक

    शेफाली की बातें सामने आने के बाद पारस, रश्मि, माहिरा और देवोलीना ने कहा कि उस पर भरोसा करने लायक नहीं है। पारस ने कहा कि वो बिन पेंदे का लोटा है। दोनों तरफ आग लगाती है।

  • 10:44 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रश्मि और शेफाली के बीच हुई बहस

    रश्मि और देवोलीना ने शेफाली बग्गा के सामने कई बातों को लेकर सफाई मांगी। इसके बाद तीनों के बीच काफी बहस हुई।

  • 10:41 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    आरती ने कहा- सिद्धार्थ और देवोलीना ने रश्मि को कहा था कामचोर

    आरती सिंह काफी भड़क गईं और घरवालों को बताया कि सिद्धार्थ और देवोलीना ने रश्मि को कामचोर कहा था।

  • 10:37 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    खाने और साफ-सफाई को लेकर घरवालों के बीच हुई बहस

    खाने और साफ-सफाई को लेकर रश्मि, आरती, शेफाली और असीम के बीच काफी बहसबाजी हुई।

  • 10:35 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    पारस और रश्मि के बीच हुआ डिस्कशन

    पारस ने असीम के बर्ताव को देखने के बाद कहा कि सिर्फ इंग्लिश बोलने से क्लास नहीं आता। रश्मि ने भी पारस का साथ दिया, जबकि शहनाज ने असीम को समझाने की कोशिश की।

  • 10:34 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रश्मि को असीम ने कराया चुप

    असीम और माहिरा के झगड़े में रश्मि देसाई ने बोलने की कोशिश की, लेकिन असीम ने रश्मि को चुप करा दिया। इसके बाद रश्मि ने बोला कि उन्होंने कभी असीम को काम करते नहीं देखा।

  • 10:33 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    माहिरा ने असीम पर लगाया सही से काम नहीं करने का आरोप

    माहिरा शर्मा ने असीम रियाज पर आरोप लगाया कि वो अच्छे से बाथरूम साफ नहीं कर रहा है। इस वजह से दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ।

  • 10:32 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    'आई एम द बेस्ट' गाने से हुई घरवालों की सुबह

    शाहरुख खान की फिल्म के गाने 'आई एम द बेस्ट' गाने से घरवालों की सुबह हुई, जिस पर सभी ने जमकर डांस किया।

  • 5:32 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    माहिरा शर्मा और असीम रियाज में होगी लड़ाई

    घर में आज माहिरा शर्मा और असीम रियाज के बीच में बाथरूम साफ करने को लेकर झगड़ा होगा, लेकिन दोनों की लड़ाई में रश्मि देसाई असीम से नाराज़ हो जाएंगी। पारस भी रश्मि का साथ देंगे। 

  • 5:31 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शेफाली ज़रीवाला और तहसीन पूनावाला में हुई बहस

    शेफाली ज़रीवाला ने रश्मि को लेकर घरवालों के फैसले को सही ठहराया, जबकि तहसीन को रश्मि को दोगला कहना गलत लगा। इस वजह से तहसीन और शेफाली में घर में घुसने से पहले ही थोड़ी बहस हुई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement