Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 15 | सलमान खान ने किसी के लिए गाया गाना तो किसी की लगा दी क्लास

Bigg Boss 15 | सलमान खान ने किसी के लिए गाया गाना तो किसी की लगा दी क्लास

देश का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 हर बीतते दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 30, 2021 11:17 pm IST, Updated : Oct 30, 2021 11:24 pm IST
Salman Khan- India TV Hindi
Image Source : VOOT Bigg Boss 15 | सलमान खान ने किसी के लिए गाया गाना तो किसी की लगा दी क्लास

देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 के इस हफ्ते के वीकेंड एपिसोड में सलमान खान शो पर रोहित शेट्टी और कैटरीना कैफ का वेलकम करते नजर आए। 5 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म सूर्यवंशी के प्रमोशन के लिए इन दोनों कलाकारों ने सलमान खान के शो में शिरकत की। शो में आने के बाद दोनों होस्ट सलमान खान के संग मस्ती करते हुए नजर आए। 

कैटरीना, सलमान खान के लेजी होने की शिकायत करती हैं और उन्होंने कहा कि वह कभी भी कोरियोग्राफ किए गए डांस स्टेप्स को फॉलो नहीं करते हैं। सलमान ने कबूल किया, "कबूल है ये जुर्म मुझे!" उन्होंने कहा कि वह सजा भुगतने को तैयार हैं। फिर कैटरीना ने सीधे उसकी आंखों में देखते हुए उन्हें 30 सेकंड के लिए उनकी तारीफ करने के लिए कहा।

कैटरीना ने सूर्यवंशी के निर्देशक के सामने सलमान के बारे में कुछ राज भी खोले। वह रोहित से कहती दिख रही है कि सलमान हमेशा सेट पर देर से पहुंचते हैं, जिसे सलमान ने मुस्कुराते हुए स्वीकार कर लिया। कैटरीना ने सलमान से उनके लिए गाना गाने के लिए भी कहा। उन्होंने न केवल 'ओ मेरे दिल के चैन' गाया, बल्कि उनके लिए एक छोटा सा जिग भी किया, जिसे देखकर कैटरीना हंस पड़ीं।

वहीं सलमान खान आज के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते नजर आए। शो के हालिया एपिसोड में दिखाया गया है कि कैसे सलमान खान घर की दो फीमेल कंटेस्टेंट्स तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी को घर की महारानी बता रहे हैं। 

सलमान खान इन दोनों फीमेल कंटेस्टेंट्स से कहते हैं कि कैसे उन्होंने इस घर में बाकी कंटेस्टेंट्स पर रूल करना शुरू कर दिया है। सलमान कहते हैं कि शमिता और तेजस्वी जो घरवालों को फरमान देती रहती हैं... घरवाले उनकी जीहजूरी करते रहते हैं। शमिता शेट्टी को शीशमहल की रानी कहते हुए सलमान खान ने उनकी इस एक्टिविटी पर सवाल किया तो शमिता शेट्टी ने बेरुखी से बोलते हुए अपने आपको 'राजकुमारी' बताया है। 

सलमान खान के सवाल पर शमिता ने कहा, "मैं क्या करूं? यदि मैं इसी तरह की हूं तो!"

शमिता की बेरुखी का जवाब देते हुए सलमान कहते हैं, "मैडम मुझे बात करने का इतना शौक नहीं है। मेरा बस चले तो मैं ये पूरा एपिसोड साइलेंट हो कर गुजार दूं। मैं इस शो पर आऊं ही नहीं।"

सलमान खान की इस बात पर शमिता शेट्टी का चेहरा उतरा हुआ नजर आया। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement