Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'ये रिश्ता...' की लीड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की तुलना से हिना खान नाराज, ट्विटर पर लिखा...

'ये रिश्ता...' की लीड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की तुलना से हिना खान नाराज, ट्विटर पर लिखा...

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कभी हिना खान अक्षरा के लीड किरदार के लिए जानी जाती थीं, उनके शो छोड़ने के बाद शिवांगी जोशी इस सीरियल की लीड एक्ट्रेस बन गईं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jul 15, 2019 11:51 am IST, Updated : Jul 15, 2019 11:53 am IST
शिवांगी जोशी-हिना खान- India TV Hindi
शिवांगी जोशी-हिना खान

मुंबई: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehalata hai) से डेब्यू करने वाली हिना खान (Hina Khan) अब बॉलीवुड के डेब्यू के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस ने इस साल कैन्स फिल्म फेस्टिवल में भी डेब्यू किया और अपने लुक की वजह से सुर्खियों में रहीं। इससे पहले हमने हिना खान को सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) में देखा जहां वो स्टाइलिश वैम्प कोमोलिका के रोल में नजर आई थीं, और अपने काम के लिए यहां भी उनके हिस्से खूब तारीफ आई।

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने हिना खान घर-घर में अक्षरा नाम से मशहूर कर दिया था। एक्ट्रेस ने बाद में कुछ अलग करने के लिए शो छोड़ दिया और अब शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इस सीरियल में फीमेल लीड प्ले कर रही हैं, जो हिना खान यानी अक्षरा की बेटी नायरा के रोल में हैं। खबरें आई थीं कि शिवांगी और हिना खान के बीच रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं, लेकिन अब हिना खान ने कुछ ऐसा किया है जिससे उन्होंने न सिर्फ शिवांगी का बल्कि हम सबका भी दिल जीत लिया है।

दरअसल एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने दोनों एक्ट्रेसेस के फैशन की तुलना की थी और उन्होंने हिना खान को शिवांगी से बेटर घोषित भी कर दिया था। हिना खान को ये तुलना पसंद नहीं आई, उन्होंने एंटरटेनमेंट वेबसाइट की ट्विटर पर ही क्लास लगा दी। अपने ट्वीट में हिना खान ने लिखा-  तुलनाएँ हमें कहीं नहीं ले जाती हैं.. दो अलग-अलग व्यक्ति, दो अलग-अलग यात्राएँ... तुलना का कोई मतलब नहीं है... आपसे गुजारिश है कि फैन्स वार को बढ़ावा मत दीजिए और बजाय नफरत और गलतफहमियों को बढ़ाने के प्यार फैलाने की कोशिश करिए.. शिवांगी एक सुंदर लड़की है।

Also Read: 

'साकी साकी' गाने के रीक्रिएशन ने नाराज हुईं कोएना मित्रा, आज रिलीज होना है गाना 

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान खुराना संग फिर दिखेगी 'बधाई हो' के गजराज और नीना की जोड़ी 

इंग्लैंड के वर्ल्ड कप जीतने पर दुखी मन से युवराज सिंह ने दी पत्नी हेजल को बधाई, लिखा...

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement